मिसेज बिहार की रनरअप मॉडल मोना राय की हत्या के लिए एक महिला ने दी थी 5 लाख रुपये की सुपारी, वजह बेहद चौंकाने वाली
bihar patna model Mrs. Bihar's runner-up Mona Rai murder case solved one arrested, main accused builder wife
ADVERTISEMENT
Bihar Patna Model Mona Rai Murder Case : बिहार की राजधानी पटना में एक उभरती मॉडल मोना राय (Model Mona Rai) का क़त्ल. क़ातिल बाइक पर सवार होकर आए थे और उनके घर के ठीक बाहर गोली मार दी थी. ये घटना 12 अक्टूबर की रात करीब 9:25 बजे हुई थी. गोली मॉडल के कमर वाले हिस्से में लगी. ये सबकुछ मॉडल की बेटी की आंखों के सामने हुआ.
वो चीखने लगी. शोर मचाने लगी. घर और पड़ोस से लोग बाहर निकल आए. तब तक बाइक सवार बदमाश फरार हो चुके थे. गोली लगने से वो युवती कराह रही थीं. उन्हें एक अस्पताल में भर्ती कराया गया. आखिर 5 दिनों बाद 17 अक्टूबर को वो दम तोड़ देती हैं. लेकिन इस दौरान हत्या को लेकर वो किसी पर शक़ भी नहीं जताती हैं. पर पुलिस को तो अपना काम करना था. क़ातिल का पता लगाना था. पुलिस पड़ताल शुरू करती है.
मोना ने कुछ नहीं बताया और ना ही कॉल डिटेल से मिला सुराग
ADVERTISEMENT
TikTok Star Mona Rai Murder : घायल मोना से पुलिस पूछताछ करती है लेकिन वो किसी पर शक नहीं जताती है. ऐसे में पुलिस फिर उनकी कॉल डिटेल की जांच शुरू कर देती है. जिससे कुछ सुराग तो मिलता है लेकिन वजह का पता नहीं चलता. दरअसल, पटना शहर के एक नामी बिल्डर राजू से मोना से लंबी बातचीत का पता चलता है. ये भी पता चलता है कि दोनों के बीच गहरी दोस्ती थी.
लेकिन गोली किसने मारी? गोली क्यों मारी गई? इस बारे में कोई अहम सुराग नहीं मिल पाया. इसी का पता लगाने के लिए पुलिस अधिकारी बिल्डर के घर जातें हैं. वहां तलाशी लेते हैं तो घर से शराब बरामद होती है. अब बिहार में शराब पर पूरी तरह से रोक है. लिहाजा, शक के घेरे में आए बिल्डर राजू को पुलिस ने शराब के आरोप में गिरफ्तार तो कर लिया लेकिन हत्या कराने की कोई वजह नहीं मिलती है.
ADVERTISEMENT
पुलिस ने कई एंगल से बिल्डर से पूछताछ की. उसकी कॉल डिटेल खंगाली. उसके जानने वालों से पूछताछ की. फिर भी कोई जानकारी नहीं मिली. लेकिन पुलिस को ये शक़ जरूर था कि उसकी हत्या का केस बिल्डर से जुड़ा तो जरूर है. क्योंकि कुछ लोगों ने पूछताछ में दोनों के बीच 10 साल पुरानी दोस्ती होने का दावा किया था. लिहाजा, पुलिस अब बिल्डर के करीबियों से मॉडल मोना का लिंक तलाशने लगी.
ADVERTISEMENT
बिहार के आरा से पकड़ा गया शूटर
Bihar Patna Crime News : पटना पुलिस की जांच के दौरान बिल्डर के परिवार से जुड़े एक शख्स शक के दायरे में आया. पुलिस ने उसे बिहार के आरा से 24 अक्टूबर को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि पक़ड़े गए आरोपी का नाम भीम यादव है. वो एक शूटर है.
उसने पूछताछ में चौंकाने वाला खुलासा किया. दरअसल, उसे मोना राय की हत्या की सुपारी दी गई थी. ये सुपारी 5 लाख रुपये में तय हुई थी. हत्या से पहले से 70 हजार रुपये एडवांस के तौर पर मिल भी गए थे. इसलिए घटना को अंजाम देने के लिए पहले उसने मोना राय की रेकी की थी.
12 अक्टूबर को जब नवरात्रि में लोग पूजा कर रहे थे. तब मोना भी अपनी बेटी के साथ मंदिर जाया करतीं थीं. 12 अक्टूबर को घटना वाली रात भी वो बेटी के साथ मंदिर गईं थीं. वहां से लौटकर अपने घर पहुंची. बेटी को पहले गेट के अंदर किया और फिर स्कूटी लेकर अंदर दाखिल होने वाली थीं तभी ब्लैक बाइक से आए दो बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी थी. इस बारे में पटना के एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने मीडिया को बताया कि मोना हत्याकांड में एक आरोपी को पकड़ा गया है.
बिल्डर की बीवी ने ऐसे रची क़त्ल की ख़ौफ़नाक साज़िश
Murder Mystery : इस घटना में पकड़े गए सुपारी किलर से चौंकाने वाला ये खुलासा हुआ. दरअसल, पता चला है कि पटना में 36 वर्षीय मॉडल मोना राय की हत्या कराने की पूरी साजिश बिल्डर राजू की पत्नी का हाथ है. हालांकि, पुलिस ने अभी इसका ऑफिशियल खुलासा नहीं किया है.
इसके पीछे ये बात सामने आ रही है कि बिल्डर राजू और मोना के बीच गहरी दोस्ती थी. ये बात बिल्डर की पत्नी को नागवार गुजरती थी. पटना के फुलवारी शरीफ में रहने वाले बिल्डर राजू के बारे में कहा जा रहा है कि उसने मोना राय को एक प्लॉट भी दिया था.
इस बारे में भी राजू की बीवी को जानकारी लग गई थी. इसलिए उसे ये लगने लगा था कि मोना एक तरफ तो उसके पति को अलग कर रही है और दूसरी तरफ प्रॉपर्टी पर भी कब्जा कर रही है. इसलिए उसने सुपारी किलर से संपर्क करके इस घटना को अंजाम दिलाया.
अनीता देवी से मॉडल मोना राय बनने का सफर
Model Mona Rai ki kahani : मोना राय का असली नाम अनीता देवी है. वो मूलरूप से बिहार के रोहतास जिले की विक्रमगंज की रहने वालीं थीं. अनीता बचपन से ही खूबसूरत और हंसमुख स्वभाव की थी. इसलिए पढ़ाई के दौरान भी उन्हें हर कार्यक्रम में शामिल किया जाता था. सोशल मीडिया आने पर वो फोटो शूट करने और वीडियो बनाकर अपलोड करने लगी. इससे सुर्खियों में आने लगीं. देखते ही देखते टिकटॉक पर भी छा गई.
साल 2003 में अनीता की शादी सुमन से हुई. इनका परिवार पटना के राजीव नगर थाना के अंतर्गत रामनगरी की वसंत विहार कॉलोनी में रहता है. इनकी 12 साल की एक बेटी आरोही है. पति सुमन फोटो कॉपी की दुकान चलाते हैं. अनीता देवी अपनी खूबसूरती की वजह से ही साल 2020 में मिसेज बिहार (Mrs Bihar) की प्रतियोगिता में शामिल हुईं. हालांकि, वो विनर नहीं बन पाईं लेकिन सेकेंड रनर-अप रहीं थीं. इससे पहले, टिक-टॉक पर ही वो मोना राय के नाम से फेमस हो चुकीं थीं.
ओडिशा ममिता मेहेर मर्डर : स्कूल मैनेजमेंट हेड गोविंद साहू के सेक्स रैकेट के अलावा ये राज़ भी जानती थी टीचर, पढ़ें इनसाइड स्टोरीMURDER MYSTERY: लव मैरिज पर भारी पड़ा शक़, पति ने रची ख़ौफ़नाक साज़िश, एक मैसेज, ख़ून के निशान और 100 CCTV फुटेज से खुला राज़प्रेमी संग पति की लाश के टुकड़े कर केमिकल में गलने डाली लाश,लेकिन मकान मे हुए धमाके ने खोल दिया क़त्ल का राज़ADVERTISEMENT