Bihar: अधेड़ महिला को डायन बता पड़ोसी ने कुल्हाड़ी से काट डाला
A heart-wrenching incident has come to light in Palsa village of Joker Panchayat of Azamnagar police station area of Katihar district of Bihar.
ADVERTISEMENT
बिहार के कटिहार जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां अधेड़ महिला को डायन बताकर उसके पड़ोसी ने उसकी हत्या कर दी। मृतका के पति राजू ऋषि ने बताया कि इससे पहले भी कई बार पड़ोसी ने मेरी पत्नी को डायन बताकर झगड़ा कर चुका था। शनिवार की सुबह उनकी पत्नी घर से करीब आधा किलोमीटर दूर स्थित मुसहरी टोला के पास खेत में मखाना चुनने जा रही थी। इसी दौरान रास्ते में ही कुल्हाड़ी से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।
खून से लथपथ कुल्हाड़ी लेकर बेचन ऋषि फरार हो गया। घटना की सूचना गांव के लोगों ने आजमनगर की पुलिस को दी। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। जबकि घटना की जानकारी मिलने पर डीएसपी प्रेमनाथ राम घटनास्थल पर पहुंचे और मामले की जांच में जुट गए हैं।
घटना तो लेकर डीएसपी प्रेमनाथ राम ने बताया कि पलसा गांव के ग्रामीणों ने फोन पर बताया कि गांव में एक महिला की हत्या कर दी गई है। सूचना पाकर घटनास्थल पर दल बल के साथ पहुंचे तो पता चला कि राजू ऋषि की पत्नी गांव के निकट मखाना खेत में कई महिलाओं के साथ काम करने जा रही थी, जहां घात लगाए बैठे पड़ोसी बेचन ऋषि के द्वारा कुल्हाड़ी से सिर पर दो बार वार कर दिया गया, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
ADVERTISEMENT