अफगान की सीमा से पाकिस्तानी सेना पर गोलीबारी गोलीबारी में दो पाकिस्तानी जवान मारे गए

ADVERTISEMENT

अफगान की सीमा से पाकिस्तानी सेना पर गोलीबारीगोलीबारी में दो पाकिस्तानी जवान मारे गए
social share
google news

अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद अफगान-पाक सीमा पर गोलीबारी हुई जिसमें पाक के दो जवान मारे गए। पाकिस्तान का दावा है कि उसने भी कार्रवाई की, जिसमें दो-तीन हमलावर मारे गए और तीन-चार घायल हो गए। पाकिस्तानी सेना ने खुद इस बात की जानकारी दी है। अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद पहली बार पाकिस्तान पर इस तरह का हमला हुआ है।

पाकिस्तान का दावा कितना सही है, इसपर कुछ साफ नहीं कहा जा सकता है, क्योंकि अफगान-पाकिस्तान के जिस सीमा पर हमले की बात है वे आदिवासी जिले हैं जहां पत्रकारों और मानवाधिकार संगठनों की पहुंच सीमित है। पाकिस्तान की सेना का दावा है कि यह हिंसा बाजौर जिले के बॉर्डर पर हुई थी।

अफगान में छिपे हैं आतंकी

ADVERTISEMENT

बाजौर जिला अफगान सीमा से लगा आदिवासी क्षेत्र है। यहां पाकिस्तान के चरमपंथी समूह तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के लड़ाके भी छिपे रहते थे। TTP ने अफगान में तालिबान के कब्जे के बाद उसका समर्थन किया है, लेकिन वह पाकिस्तानी सेना के खिलाफ रहे है। अब हमले के बाद पाकिस्तानी सेना ने साफ तौर पर तो किसी संगठन का नाम नहीं लिया है, लेकिन उसका कहना है कि पाकिस्तान में आतंकी संगठनों पर कार्रवाई के बाद तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) के आतंकी आदिवासी जिलों को छोड़कर अफगान में जाकर छिप गए हैं

अफगान की धरती का इस्तेमाल नहीं होगा आंतकवाद के लिए

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान के गृह मंत्री शेख रशीद अहमद ने हाल में कहा था कि उनको उम्मीद है कि अफगानिस्तान की धरती का इस्तेमाल पाकिस्तान पर हमले के लिए लॉन्चपैड की तरह नहीं किया जाएगा।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    यह भी पढ़ें...

    ऐप खोलें ➜