अफगानिस्तान को युद्ध से मुक्ति मिली : तालिबान प्रवक्ता
Afghanistan got freedom from war: Taliban spokesman
ADVERTISEMENT
सोमवार को अफगानिस्तान में तालिबान का प्रमुख प्रवक्ता जबीउल्लाह मुजाहिदी ने प्रेस वार्ता कर साफ कर दिया है कि पंजशीर में विद्रोहियों का आखिरी किला ध्वस्त हो गया है। अब पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा है। पंजशीर में दुश्मनों को मार गिराया गया है। सरकार गठन का जल्द एलान किया जाएगा। अफगानिस्तान को युद्ध से मुक्ति मिली। पंजशीर के साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाएगा। टर्की, कतर, ईरान, चीन और रुस को तालिबान ने न्योता भेजा है। तालिबान के लड़ाके अब जश्न में हवाई फायरिंग नहीं करेंगे और जो ऐसा करेंगे उनके हथियार जब्त कर लिए जाएंगे।
ADVERTISEMENT