UP News: घरेलू विवाद के चलते एक युवक ने की अपने चाचा की हत्या
UP News: घरेलू विवाद (Domestic Dispute) के चलते एक युवक ने की अपने चाचा की हत्या (Murder)
ADVERTISEMENT
UP News: उत्तर प्रदेश के बलिया (Baliya) जिले के दुबहड़ क्षेत्र में घरेलू विवाद (Domestic Dispute) के चलते एक युवक ने अपने चाचा की कथित तौर पर चाकू से प्रहार कर हत्या (Murder) कर दी। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार (Arrest) कर लिया है।
अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी ने सोमवार को बताया कि दुबहड़ थाना क्षेत्र के दुबहड़ गांव में रविवार शाम अशोक सिंह (52) की चाकू से प्रहार कर हत्या कर दी गई। इस मामले में सिंह के भतीजे प्रीतम के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की सुसंगत धाराओं के तहत मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है।
प्रीतम का अपने चाचा से कथित तौर पर किसी बात को लेकर विवाद चल रहा था। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मामले की जांच जारी है।
ADVERTISEMENT