Indore Crime: हॉन्गकॉन्ग वाली ड्रीम गर्ल, इस तरह फंसाती थीं शिकार, इस ड्रीमगर्ल गैंग से बचके रहना!

ADVERTISEMENT

Indore Crime: हॉन्गकॉन्ग वाली ड्रीम गर्ल, इस तरह फंसाती थीं शिकार, इस ड्रीमगर्ल गैंग से बचके रहना!
social share
google news

Indore Case: इन्दौर अंशुमन खुराना की मूवी ड्रीम गर्ल (Dream Girl) की तर्ज पर इंदौर में भी एक ड्रीम गर्ल कॉल सेंटर (Call Centre) चलाया जा रहा था। दरअसल पुलिस (Police) को एक कॉल सेंटर में छेड़छाड़ की शिकायत मिली थी। पुलिस जब जांच करने कॉल सेंटर पहुंची तो पता चला कि यहां तो कुछ और ही खेल चल रहा था।

पुलिस टीम को जांच में पता चला कि ड्रीम गर्ल कॉल सेंटर में एक एप्लीकेशन के जरिए पूरा काम किया जा रहा था। हांगकांग की कंपनी ने इस ये एप्लीकेशन बनाई है। इसके जरिए यहां मौजूद लड़कियां कॉइंस और पॉइंट प्रत्येक मिनट बात करने के लिए युवाओं को रिचार्ज कराना पड़ता है।

कॉल सेंटर में मौजूद युवतियां लड़कों से लुभावनी बातें करती हैं जिससे कि युवक आकर्षित हो सकें और फोन पर ज्यादा से ज्यादा बात कर इस अकाउंट को रिचार्ज कराएं। जाहिर है जितनी लंबी बात होगी उतना ज्यादा रीचोर्ज होगा और कंपनी को उतनी ही ज्यादा आमदनी होगी।

ADVERTISEMENT

जांच के बाद पुलिस ने कॉल सेंटर से आरोपी अतुल बोरकर व उसकी प्रेमिका को हिरासत में ले लिया। दोनों ने पुलिस को बताया कि ये कॉल सेंटर दिल्ली से रुट हो रहा है लिहाजा पुलिस ने दिल्ली में छानबीन शुरु की। जांच के दौरान इंदौर पुलिस ने दिल्ली से चंदन यादव नाम के शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया है।

हरिनारायण चारी मिश्र पुलिस कमिश्नर इंदौर ने बताया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की कई टीमें इस तरह के कॉल सेंटर की तलाश में जुटे हैं। पुलिस ने खुलासा किया है कि आरोपी एप के माध्यम से ठगी करते थे इनका नेटवर्क देश के बाहर से चलता है। इस केस में अभी और भी खुलासा होने की उम्मीद है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜