इंदौर के चौराहे पर डांस करने वाली डांसिग गर्ल बोली I AM SORRY
Indore dancing girl said sorry after police action
ADVERTISEMENT
श्रेया के मुताबिक मैं लोगो में कोविड और ट्रैफिक नियमो का पालन करने की जागरुक्ता फैलाना चाहती थी। हर साल देश में डेढ़ लाख से ज्यादा लोगो की जान सिर्फ सड़क दुर्घटनाओं में चली जाती है।कुछ दिन पहले श्रेया का एक डांस वीडियो सामने आया था। जिसे खुद श्रेया ने अपने इंटाग्राम अकाउंट पर डाला था।
इस पर मध्य प्रदेश के ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा का भी बयान सामने आया था। गृहमंत्री के भावना जो भी हो सड़क पर इस तरीके से डांस करना गलत है। ट्रैफिक नियमों के तहत इसमें कार्रवाई जरूर होगी। ट्रैफिक रूल तोड़ने पर 290 के तहत FIR दर्ज की गयी थी। हालांकि अब श्रेया के माफी मांगने के बाद इस एफआईआर को रद्द कर दिया जाएगा।
इंदौर ट्रैफिक पुलिस के साथ काम करने की इच्छा जाहिर की
ADVERTISEMENT
श्रेया इस पर पहले भी सफाई दे चुकी थी| डीएसपी उमाकांत चौधरी से माफ़ी मांगते हुए श्रेया ने कहा कि मेरा मकसद ट्रैफिक पुलिस के साथ मिलकर जागरुक्ता फैलने का था। लोगो को जागरूक करने के लिए वो ट्रैफिक पुलिस के साथ काम भी करना चाहती है।
श्रेया ने माना कि उनका तरीका गलत हो सकता है लेकिन मकसद कोरोना काल में मास्क के लिए लोगो को जागरूक करना था। श्रेया बताती है की अब वो अपने इंस्टा के जरिये ऐसी पोस्ट डालेंगी जिससे लोग ट्रैफिक नियमों का पालन करें और उन्हें फॉलो भी करे ।
ADVERTISEMENT
युवक को जानने से इंकार किया
ADVERTISEMENT
जिस रसोमा चौराहे पर श्रेया के डांस का वीडियो सामने आया था वहीं से एक युवक का जंपिंग वीडियो भी सामने आया था। माना जा रहा था की वो लड़का भी श्रेया के साथ था लेकिन श्रेया ने इससे इंकार करते हुए कहा की वे उस युवक को जानती तक नहीं है। डीएसपी उमाकांत चौधरी का कहना है कि हमारी टीम जांच कर रही है और युवक की तलाश कर रही है, उस पर भी ट्रैफिक नियमो के तहत कार्रवाई की जाएगी।
ADVERTISEMENT