'बसपन का प्यार' गाने से फेमस हुए सहदेव का एक्सीडेंट, सिर पर चोट, हादसे की वजह ये है
'बचपन का प्यार' गाने से फेमस हुआ सहदेव का एक्सीडेंट, सिर में आई गंभीर चोट
ADVERTISEMENT
Sahdev Dirdo 'bachpan ka pyar' fame accident in sukma: बसपन का प्यार गाना गाकर ख्याति पाने वाले सहदेव दिर्दो सड़क दुर्घटना में घायल हो गए हैं. सुकमा के अस्पताल में सहदेव को भर्ती किया गया है जहां उनका इलाज चल रहा है.
सहदेव छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं. पैनडेमिक के दौरान जब कई लोग घर बैठे वीडियोज और रील्स बना रहे थे, तब सहदेव का गाना 'बसपन का प्यार' भी खूब पॉपुलर हुआ था. सोशल मीडिया ने उन्हें रातोरात स्टार बना दिया था. बच्चे का वीडियो इतना वायरल हुआ कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सामने सहदेव से इस गाने को गाने की गुजारिश की.
बचपन का प्यार गाने से पॉपुलर हुए सहदेव दिर्दो का एक्सीडेंट, जगदलपुर मेडिकल कॉलेज रेफर#ACCIDENT pic.twitter.com/ApFPitHT5l
— Privesh Pandey (@priveshpandey) December 28, 2021
ऐसे हुआ हादसा
ADVERTISEMENT
इस हादसे के बारे में सुकमा के कलेक्टर विनीत नंदनवार ने मीडिया को बताया कि सहदेव बाइक से कहीं जा रहा था. उस बाइक पर उसके परिवार के भी दो लोग थे. सहदेव सबसे पीछे बैठा था. उसी दौरान अचानक रास्ते में कुछ रुकावट आने से बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई.
इस हादसे में सहदेव दूर तक घसीटता गया जिससे उससे काफी चोटें आईं. उसे पहले सुकमा के अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां प्राथमिक उपचार कर एंबुलेंस के जरिए जगदलपुर रेफर कर दिया गया.
ADVERTISEMENT
सहदेव का यह वीडियो हुआ था वायरल
ADVERTISEMENT
सहदेव के स्कूल टीचर ने 2019 में उनका एक वीडियो रिकॉर्ड किया था. सहदेव अपने क्लास के अंदर स्कूल यूनिफॉर्म में बचपन का प्यार गाने को लड़खड़ाती लेकिन बुलंद आवाज में बसपन का प्यार लिरिक्स के साथ गाते हैं. टीवी के कई स्टार्स इस पर रील्स बना चुके हैं. रैपर बादशाह ने भी इस गाने का रिमिक्स वर्जन सहदेव के साथ तैयार किया.
बादशाह भी हुए सहदेव के मुरीद
बॉलीवुड सिंगर-रैपर बादशाह से मुलाकात के बाद जब वे सुकमा वापस लौटे तो लोगों की भीड़ उनके स्वागत के लिए उमड़ पड़ी. अपनी गायिकी से रातोरात सोशल मीडिया पर ट्रेंड होने वाले सहदेव ने बादशाह तक को अपना मुरीद बना लिया. सहदेव ने उनके बुलावे पर दिल्ली जाकर उनसे मुलाकात भी की. रायपुर आने पर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और आबकारी मंत्री कवासी लकमा ने उनका स्वागत किया. जिला प्रशासन भी बच्चे के स्वागत के लिए उमड़ पड़ा.
कोहली की तरह क्रिकेटर बनना चाहते हैं सहदेव
सहदेव बादशाह की तरह एक बड़े सिंगर बनना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने कहा था कि उन्हें क्रिकेट खेलना बहुत पसंद है, क्रिकेट क्षेत्र में वे विराट कोहली की तरह एक बड़े क्रिकेटर बनना चाहते हैं.
वॉट्सऐप से सुपारी, जेल से मर्डर, और कबूलनामा फेसबुक पर, गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई की कहानीफूलन देवी : उस रात 1 सेकेंड के लिए ना सोई, ना कुछ खाई, एक आवाज़ सुन निकल आए थे आंसूADVERTISEMENT