ARYAN KHAN : आर्यन खान को क्लीन चिट पर समीर वानखेड़े बोले - sorry sorry...
ARYAN KHAN : आर्यन खान को क्लीन चिट पर समीर वानखेड़े बोले - sorry sorry... DO READ MORE AND LATEST CRIME STORIES AT CRIME TAK WEBSITE.
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट
ARYAN KHAN QUESTIONS : ड्रग्स केस में अभिनेता शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को बड़ी राहत मिली है। ऐसे में अब कई सवाल खड़े हो गए है। सवाल है कि अगर आर्यन के खिलाफ एनसीबी के पास क्या सबूत थे ? क्या आर्यन ने ड्रग्स का सेवन किया था ? क्या उसके पास से ड्रग्स मिली थी ? क्या उसको ये जानकारी थी कि पार्टी में ड्रग्स परोसी जानी वाली है ? आखिर आर्यन का कसूर क्या था ? तो क्या शक की वजह से उसे गिरफ्तार किया गया ? इसके बाद उसे जेल भेजा गया। क्या सैलिब्रटी होने का उसे नुकसान हुआ? खैर इन सवालों के जवाब तो पता नहीं मिल पाएंगे या नहीं, लेकिन अब तत्कालीन NCB चीफ समीर वानखेड़े भी सवालों के घेरे में है।
आर्यन खान को क्लीन चिट मिलने पर जब समीर वानखेड़े से सवाल पूछा गया तो उन्होंने खुद को मामले से किनारे कर लिया। समीर वानखेड़े ने कहा - 'sorry sorry... मुझे कुछ नहीं कहना है। मैं एनसीबी में नहीं हूं। एनसीबी अधिकारियों से बात करो।'
ADVERTISEMENT
NDPS कोर्ट में शुक्रवार को नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने चार्जशीट पेश की। आर्यन के खिलाफ ड्रग्स केस में कोई सबूत नहीं मिले है। आर्यन के अलावा जिनके खिलाफ सबूत नहीं मिले उनमें आर्यन खान के अलावा, साहु, आनंद, सुनील सेह, अरोड़ा शामिल हैं। इस मामले में 14 लोगों के खिलाफ केस चलाया जाएगा।
ADVERTISEMENT