MP Crime: शिवपुरी में युवती से गैंगरेप, पीड़िता ने जहर खाकर की आत्महत्या

ADVERTISEMENT

MP Crime: शिवपुरी में युवती से गैंगरेप, पीड़िता ने जहर खाकर की आत्महत्या
social share
google news

Shivpuri Rape Case: मध्य प्रदेश में शिवपुरी जिले के कनाखेड़ी गांव में खेत पर गई अकेली लड़की (Girl) को पाकर चार युवकों (Four Youth) ने गैंगरेप (Gangrape) की वारदात को अंजाम दिया। गैंगरेप के आहत युवती ने ने जहर खा लिया। जहर खाने से युवती की तबीयत बिगड़ने लगी जिसके बाद परिजनों ने उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था जहां उसकी उपचार के बाद मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार पोहरी थाना क्षेत्र के कनाखेड़ी की रहने वाली 20 बर्षीय युवती 30 अक्टूबर की शाम अपने खेत पर गई हुई थी। इसी दौरान चार युवकों ने बारी बारी से युवती के साथ रेप किया। आरोपियों की पहचान सिंघाड़ा निवासी अनिकेत सिंह धाकड़, लवकुश धाकड़, भरत धाकड़ और अनेक सिंह धाकड़ के रुप में हुई है।

युवकों ने युवती को अकेली देख उसके खेत पर जा पहुंचे चारों युवकों ने युवती के साथ छेड़छाड़ की और रेप किया जिसके बाद उसने जहर खा लिया। युवती के पिता ने पुलिस को बताया कि जब उसकी बेटी घर पर पहुंची थी तो उसने सिर्फ एक ही बात कही थी कि अब उसका जीने का धर्म नहीं बचा है।

ADVERTISEMENT

युवती ने पिता से कहा कि अब वह कहीं भी मुंह दिखाने लायक नहीं रही। इसी दौरान छात्रा ने उन्हें अपने साथ हुई घटना के बारे में बताते हुए चार युवकों के नाम भी बता दिए थे। पिता ने बताया कि उसकी बेटी की अचानक से तबीयत बिगड़ने लगी थी।

30 अक्टूबर की रात बेटी को जिला अस्पताल भर्ती कराया गया था। जहां से उसकी बिगड़ती हालत को देखते हुए डॉक्टरों ने उसे मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। मेडिकल कॉलेज में उसकी बेटी की मौत 31 अक्टूबर को मौत हो गई थी।

ADVERTISEMENT

पिता ने बताया कि उपचार के दौरान उसकी बेटी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं रही। उसकी बेटी के साथ इन चार युवकों ने गंभीर वारदात को अंजाम दिया है जिसके बाद उसकी बेटी ने मौत को गले लगा लिया। पुलिस ने परिजनों के बयानों के आधार केस दर्ज कर शव का पोस्टमार्टम कराया है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜