Delhi News : दिल्ली में नवजात बच्चे की नाभि नाल भी नहीं कटी थी और कई मंजिला बिल्डिंग से गिरकर मौत
Delhi Crime News : दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 जय अंबे अपार्टमेंट (Jai Ambe) की बहुमंजिला इमारत से गिरे एक नवजात बच्चे मौत. बच्चे की नाभि नाल भी नहीं कटी थी.
ADVERTISEMENT
दिल्ली से वरूण सिन्हा की रिपोर्ट
Delhi New Born baby death : दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 इलाके में एक अपार्टमेंट से संदिग्ध हालात में गिरकर नवजात शिशु की मौत हो गई. इस नवजात शिशु की अभी नाभि की नाल भी कटी नहीं थी. ऐसे में माना जा रहा है कि डिलीवरी के कुछ देर बाद ही बच्चे को जानबूझकर नीचे फेंक दिया गया. बच्चे की ऊंचाई से गिरने की वजह से मौत हो गई. बच्चे को घायल हालत में देखकर उसे पास के मेट्रो अस्पताल में भर्ती कराया गया था. लेकिन डॉक्टरों ने उस नवजात बच्चे को ब्रेन डेड घोषित कर दिया. ये घटना मयूर विहार फेज-3 के जय अंबे अपार्टमेंट (Jai Ambe Apartment Incident) की है.
सुबह करीब 9 बजे की घटना, बच्चे की मौत का जिम्मेदार कौन?
Delhi Crime News : बताया जा रहा है कि दिल्ली के मयूर विहार फेज-3 (Mayur Vihar Phase-3) में 9 जनवरी की सुबह करीब 9:25 बजे बच्चा अचानक किसी बहुमंजिला फ्लैट से गिरा. अभी ये पता नहीं चल पाया है कि किस फ्लोर से बच्चा गिरा था. ये भी पता नहीं चल पाया है कि वो बच्चा किसका था. जब ये बच्चा गिरा तब वहां मौके पर रीना नाम की महिला थीं. उन्होंने देखा तो बच्चे की सांस चल रही थी. वह जीवित था.
ADVERTISEMENT
इसे देखकर वो शोर मचाने लगीं और अंजना सिंह के साथ मिलकर उस नवजात बच्चे को मयूर विहार के मेट्रो हॉस्पिटल लेकर गईं. लेकिन डॉक्टर्स ने बताया कि ऊंचाई से गिरने की वजह से शिशु के सिर पर गहरी चोट लगी और वो ब्रेन डेड हो गया. घटना में बच्चे की मौत हो गई .डॉक्टर्स का कहना है कि कुछ देर पहले ही हुई थी बच्चे की डिलीवरी हुई थी. क्योंकि बच्चे की नाभि की नाल भी नहीं कटी थी. अब पुलिस घटनास्थल पर जाकर छानबीन कर रही है. बच्चे को किसने जन्म दिया और उसकी मौत के लिए जिम्मेदार कौन है. ये पता लगाया जा रहा है.
ADVERTISEMENT