Viral Video: आउट ऑफ कंट्रोल हुए BJP के मंत्री, महिला को सरेआम जड़ा जोरदार थप्पड़
BJP Minister Somanna Slaps Woman: शिकायत लेकर आई महिला को कर्नाटक के एक मंत्री ने सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार दिया.
ADVERTISEMENT
BJP Minister Somanna Slaps Woman: शिकायत लेकर आई महिला को कर्नाटक के एक मंत्री ने सार्वजनिक रूप से थप्पड़ मार दिया. इस घटना के बाद मंत्री का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. दरअसल बोम्मई सरकार में मंत्री वी. सोमन्ना के कारनामों ने सरकार को असहज कर दिया है.
कर्नाटक सरकार में मंत्री वी सोमन्ना ने फरियाद लेकर आई महिला को जड़ा थप्पड़|
— Shubhankar Mishra (@shubhankrmishra) October 23, 2022
- थप्पड़ के बाद भी महिला ने मंत्री के पैर छुए।
- जमीन के मालिकाना हक को लेकर एक महिला मंत्री वी सोमन्ना के पास अपनी अपील लेकर पहुंची थी।
- हाउसिंग एवं इंफ्रास्ट्रक्चर विकास मंत्री वी सोमन्ना। pic.twitter.com/KSzHlshsRj
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक मामला कर्नाटक के चामराजनगर जिले के गुंडलूपेट का है. जानकारी के मुताबिक एक महिला मंत्री जमीन के मालिकाना हक की शिकायत लेकर वी सोमन्ना के पास पहुंची थीं.
इसी बीच किसी बात पर मंत्री का मूड खराब हो गया और उन्होंने महिला को सबके सामने थप्पड़ मार दिया. घटना के बाद मौके पर मौजूद लोग कुछ देर के लिए बेहाल हो गए. महिला भी हिचकिचाती रही लेकिन वह फिर भी मंत्री से अपनी समस्या की शिकायत करती रही. उधर, मंत्री के चेहरे पर गुस्सा फूट पड़ा. हालांकि थप्पड़ मारने के पीछे की वजह अभी सामने नहीं आई है, लेकिन मंत्री की इस हरकत से बोम्मई सरकार विपक्ष के निशाने पर आ गई है.
ADVERTISEMENT