Mukhtar Ansari: एंबुलेंस पंजीकरण मामले में मुख्तार समेत 13 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल
Court Crime News: हाली जेल में बंद होने के दौरान मुख्तार अंसारी अदालत जाने के लिए एक निजी एंबुलेंस का प्रयोग करता था, एंबुलेंस बाराबंकी के एआरटीओ कार्यालय में 21 मार्च 2013 को पंजीकृत कराई गई थी।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: गलत पते पर कार का पंजीकरण (Registration) कराये जाने के मामले में बाहुबली पूर्व विधायक मुख्तार अंसारी (Mukhtar Ansari) समेत 13 लोगों के खिलाफ पुलिस ने अपर सत्र अदालत में आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है। मामले की अगली सुनवाई 19 जनवरी को होगी।
मामले के विवेचनाधिकारी देवा कोतवाल पंकज कुमार सिंह ने बृहस्पतिवार को बताया कि विशेष अपर सत्र न्यायाधीश (गैंगस्टर अदालत) अमित सिंह की अदालत में बुधवार शाम आरोप-पत्र दाखिल कर दिया गया।
उन्होंने बताया कि मार्च 2021 में पंजाब की मोहाली जेल में बंद होने के दौरान मुख्तार अंसारी अदालत जाने के लिए एक निजी एंबुलेंस का प्रयोग करता था। उन्होंने बताया कि वह एंबुलेंस बाराबंकी के एआरटीओ कार्यालय में 21 मार्च 2013 को पंजीकृत कराई गई थी।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि जांच में यह बात सामने आयी कि एंबुलेंस बाराबंकी कोतवाली नगर के मुहल्ला रफीनगर के मकान नंबर 56 के पते पर पंजीकृत कराई गई थी। उन्होंने कहा कि जांच में पता लगा कि उस वाहन का पंजीकरण अलका के बाराबंकी के रफीनगर मुहल्ले के पते पर बने फर्जी मतदाता पहचान-पत्र के आधार पर कराया गया था।
उन्होंने कहा कि इस पर अप्रैल 2021 में कोतवाली नगर पुलिस ने मऊ के श्याम संजीवनी अस्पताल की संचालक डॉक्टर अलका राय के खिलाफ जालसाजी का मामला दर्ज किया था। सिंह ने बताया कि पिछले साल मार्च में तत्कालीन शहर कोतवाल सुरेश पांडेय ने मुख्तार अंसारी समेत 13 लोगों के खिलाफ गैंगस्टर का मामला दर्ज कराया था।
ADVERTISEMENT
उन्होंने बताया कि इस ममामले में मुख्तार अंसारी के अलावा अलका राय, शेषनाथ राय, राजनाथ यादव, आनंद यादव, सुहैब मुजाहिद, सलीम, मोहम्मद जाफरी उर्फ शाहिद, सुरेंद्र शर्मा, मोहम्मद शाहिद, फिरोज कुरैशी, अफरोज खां उर्फ चुन्नू और जफर उर्फ चंदा को आरोपी बनाया गया था।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT