ऐसे रची गई TRS MLA'S को खरीदने की साजिश ? क्या लिखा है FIR में! EXCLUSIVE

ADVERTISEMENT

ऐसे रची गई TRS MLA'S को खरीदने की साजिश ? क्या लिखा है FIR  में! EXCLUSIVE
social share
google news

TRS MLA'S Bribe Case: टीआरएस विधायक पायलट रोहित रेड्डी को 100 करोड़ रुपए की पेशकश की गई थी! दरअसल, इस संबंध में जो FIR दर्ज हुई है, उसमें ये बातें लिखी हुई है। FIR टीआरएस विधायक पायलट रोहित रेड्डी ने दर्ज करवाई है। रोहित के मुताबिक, 'उन्हें 100 करोड़ और कुछ अन्य विधायकों को भाजपा में शामिल करवाने के लिए 50-50 करोड़ रुपये की रिश्वत की पेशकश की गई थी। यह भी कहा कि अगर विधायक भाजपा में शामिल नहीं हुए, तो उन पर आपराधिक मामले होंगे और ईडी / सीबीआई द्वारा छापे मारे जाएंगे।

FIR के मुताबिक, 9 सितंबर को रामचंद्र भारती उर्फ ​​सतीश शर्मा मूल निवासी दिल्ली और नंदा कुमार निवासी हैदराबाद, दोनों भाजपा से संबंधित हैं। दोनों ने रोहित से मुलाकात की। उनसे उम्मीदवार के रूप में चुनाव न लड़ने के लिए कहा गया। दोनों ने कहा कि वो टीआरएस पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी में शामिल हो जाए। उनको 100 करोड़ रुपये (सौ करोड़) दिए जाएंगे।

26 अक्टूबर को उन्होंने फिर से संपर्क किया और बताया कि वे दोपहर के समय मोइनाबाद के अजीज नगर स्थित उनके फार्महाउस पर बातचीत के लिए आ रहे हैं।

ADVERTISEMENT

उन्होंने बताया कि दिल्ली के रामचंद्र भारती उर्फ ​​सतीश शर्मा, एक नंद कुमार और तिरुपति के सिम्हायाजी स्वामी नाम के तीन लोग टीआरएस पार्टी से इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल होने के सौदे को अंतिम रूप देने के लिए फार्म हाउस आ रहे थे।

ये तिरुपति के सिम्हायाजी स्वामी कौन है ? इसके बाद उन्होंने इस बाबत पुलिस को शिकायत की। इस शिकायत के आधार पर पुलिस ने आईपीसी की धारा 120-B, 171-B r/w 171-E 506 r/w 34 IPC और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 8 में मामला दर्ज कर लिया।

ADVERTISEMENT

TRS के आरोप

ADVERTISEMENT

आरोपी रामचंद्र के संबंध किससे है : TRS का कहना है कि रामचंद्र भारती केंद्रीय मंत्री अमित शाह और यूपी सीएम योगी के करीबी हैं।

आरोपी सिम्हायाजी के संबंध: उधर, स्वामी प्रपन्ना श्रीकरुणाकरण वेंकटनाथ सिम्हायाजी के केंद्र में बीजेपी नेताओं के साथ गहरे रिश्ते हैं।

आरोपी नंदकुमार के संबंध : कहा जा रहा है कि आरोपी नंद कुमार के संबंध केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी से है।

क्या स्वामी प्रपन्ना श्रीकरुणाकरण वेंकटनाथ सिम्हायाजी और तिरुपति के सिम्हायाजी एक ही व्यक्ति है ?

उधर, जी किशन रेड्डी हैदराबाद पहुंच गए हैं। उन्होंने TRS के आरोपों को खारिज किया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜