मरा समझकर बदमाश जिसे मिट्टी में दबा गए थे, वो 6 साल का मासूम जंगल से ज़िंदा निकला!

ADVERTISEMENT

मरा समझकर बदमाश जिसे मिट्टी में दबा गए थे, वो 6 साल का मासूम जंगल से ज़िंदा निकला!
social share
google news

Delhi Mehrauli Crime: राजस्थान से तीन अगवा हुए बच्चे में से दो की लाश तो दिल्ली के महरौली के जंगल से मिल गई। लेकिन तीसरा बच्चा ज़िंदा पुलिस को मिला। और वो भी जख्मी हालत में जिसे पुलिस ने इलाज के बाद चिल्ड्रेन होम में भिजवा दिया।

इस तीसरे बच्चे की उम्र महज़ छह साल बताई जा रही है। 6 साल का शिवा को भी किडनैपर्स ने उसके दो सगे भाइयों के साथ मारकर मिट्टी में दबा दिया था, मगर शिवा जिंदा था। लेकिन किडनैपर्स को लगा कि वो मर चुका है, इसलिए किडनैपर्स उसके ऊपर मिट्टी डालकर वहां से भाग निकले।

असल में शिवा उस वक़्त बेहोश था। किडनैपर्स के जाने के बाद वो जब होश में आया तो खुद को मिट्टी में दबा हुआ पाया। जैसे तैसे उसने अपने ऊपर से मिट्टी हटाई और किसी तरह भटकता हुआ जंगल के बाहर आ गया और सड़कों पर भटकने लगा।

ADVERTISEMENT

Delhi Mehrauli Crime: पुलिस को शिवा लावारिस हालत में लाजपत नगर में मिला था। और जब वो मिला तो उसकी हालत काफी खराब थी। पुलिस की परेशानी ये थी कि वो सिवाय अपना और अपने पिता के नाम के अलावा कुछ भी नहीं बता पा रहा था। पुलिस ने उस बच्चे को तब इलाज करवाकर चिल्ड्रेन होम में भिजवा दिया था।

इसीलिए वो बच्चा पुलिस ने जब महरौली के जंगल में सर्च ऑपरेशन चलाया तो वहां नहीं मिला। राजस्थान पुलिस ने वो सर्च ऑपरेशन दिल्ली पुलिस की मदद से चलाया था।

ADVERTISEMENT

किडनैपिंग की ये वारदात 15 अक्टूबर को अंजाम दी गई थी। बताया जा रहा है कि भिवाड़ी के रहने वाले गुसन सिंह के तीन बच्चों को बदमाश अगवा करके ले गए थे। 13 साल का अमन, आठ साल का विपिन और पांच साल का विपिन बदमाशों के चंगुल में फंसे हुए थे।

ADVERTISEMENT

Delhi Mehrauli Crime: बच्चों को अगवा करने के बाद किडनैपर्स ने गुसन सिंह को कॉल करके उनसे फिरौती मांगी। उस कॉल के सामने आने के बाद गुसन सिंह ने राजस्थान पुलिस से शिकायत की तब जाकर किडनैपर्स को पुलिस ने गिरफ्तार किया।

पुलिस की जांच में ये बात सामने आई है कि आरोपी बिहार के रहने वाले हैं और नशे के आदि हैं। अपना नशे का शौक पूरा करने की गरज से ही तीनों ने बच्चों को अगवा किया और पिता से आठ लाख रुपये की फिरौती मांगी थी।
आरोपियों को पकड़ने के बाद राजस्थान पुलिस ने सर्च ऑपरेशन किया जिसमें दिल्ली पुलिस की मदद ली गई। किडनैपर्स की निशानदेही पर ही पुलिस ने महरौली के जंगलों को खंगाला और वहां से दो बच्चों की लाशें बरामद की। जिन्हें बदमाशों ने मिट्टी में दबा दिया था। पुलिस को विपिन और अमन के शव बरामद हुए।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜