Raj Kundra मामला : C-ग्रेड फिल्मों के डायरेक्टर से खुली थी पोल, प्रॉपर्टी के बिजनेस से PORN बिजनेस में ऐसे आया उमेश कामत व राज कुंद्रा का नाम

ADVERTISEMENT

Raj Kundra मामला : C-ग्रेड फिल्मों के डायरेक्टर से खुली थी पोल, प्रॉपर्टी के बिजनेस से PORN बिजनेस ...
social share
google news

अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा (Raj Kundra) के राज़ को उजागर करने में C-ग्रेड फिल्मों के दो डायरेक्टर की बड़ी भूमिका रही है. दोनों डायरेक्टर के नाम हैं तनवीर हाशमी और यास्मीन खान. कहा जाता है कि इन दोनों में भी तनवीर की भूमिका खास रही थी. तनवीर मूलरूप से इंदौर का रहने वाला है. वो बॉलिवुड फिल्मों में एक्टिंग करने का सपना लिए वर्ष 2005 में मुंबई आया था. लेकिन सफलता नहीं मिली.

इसके बाद वो खुद ही फिल्म डायरेक्टर और प्रोड्यूसर बन गया. इसमें उसकी सहयोगी बनी यास्मीन खान और इसके पति. इस तरह ये सभी मिलकर इंदौर और मुंबई के फ्लैट में C-ग्रेड फिल्मों की शूटिंग करने लगे. इस दौरान कई फिल्मों में तनवीर हाशमी ने खुद भी एक्टिंग की.

कहा जाता है कि इन फिल्मों को बनाने के दौरान ही उसकी मुलाकात उमेश कामत से हुई थी. उमेश कामत पहले प्रॉपर्टी बिजनेस में था. वो विआन (VIAAN) इंडस्ट्री का मैनेजिंग डायरेक्टर था. शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के बेटे का नाम विआन है. इस विआन इंडस्ट्री में राज कुंद्रा चेयरमैन और नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं. वहीं, फरवरी 2021 में हुई गिरफ्तारी से पहले तक उमेश कामत इसी कंपनी में मैनेजिंग डायरेक्टर था.

ADVERTISEMENT

PORN फिल्मों को ऐसे OTT प्लैटफॉर्म पर किया गया रिलीज

C-ग्रेड फिल्मों का डायरेक्टर तनवीर हाशमी जब उमेश कामत के संपर्क में आया तब उसे अश्लील फिल्मों को OTT (Over The Top) प्लैटफॉर्म पर बेचने का तरीका समझ में आया. तनवीर ने पहले ही 8 से 10 फिल्में बनाई हुईं थीं. इसके बाद इन फिल्मों को ब्रिटेन में बनाई एक कंपनी के जरिए मोबाइल ऐप पर अपलोड करने की प्लानिंग हुई.

ADVERTISEMENT

दरअसल, इन वीडियो को पहले WeTransfer ऐप के जरिए UK स्थित केनरिन लिमिटेड (kenrin Production House) में भेजा गया. इसके बाद विदेशी आईपी एड्रेस का इस्तेमाल करके पोर्न वीडियो अपलोड किए गए. इन वीडियो को अलग-अलग मोबाइल एप्लिकेशन हॉटशॉट्स (HOTSHOTS), न्यूफ्लिक्स (NuFlix), हॉटहिट (HotHit) और अन्य कई ऐप के जरिए ऑनलाइन अपलोड करते थे.

ADVERTISEMENT

मुंबई की एक मॉडल की शिकायत पर ऐसे खुली थी पोल

इस मामले को लेकर मुंबई की एक मॉडल ने फरवरी 2021 में क्राइम ब्रांच से शिकायत की थी. मॉडल ने शिकायत में कहा था कि यास्मीन खान और उसके पति ने पोर्नोग्राफी मूवी में काम कराया है.

दरअसल, मॉडल को पहले सी-ग्रेड फिल्म के लिए शूट किया गया था. उसी दौरान हीरो के साथ मॉडल को एक न्यूड सीन करने के लिए बोला गया. मॉडल के मना करने पर उस पर पुलिस केस करने की धमकी दी गई थी. जिसके बाद उसने वो शॉट दिया था. ये शूटिंग साल 2020 में हुई थी.

मॉडल ने पुलिस को बताया था कि जनवरी 2021 में उसने न्यूड सीन को एक पोर्न वेबसाइट पर देखा तो दंग रह गई. इसी के बाद उसने रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने यास्मीन समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया था.

इनकी गिरफ्तारी के बाद ही उमेश कामत और तनवीर हासमी की कड़ियां जुड़तीं गईं फिर इन दोनों की गिरफ्तारी भी हुई. उमेश कामत से पूछताछ और वॉट्सऐप चैट डिटेल में पुख्ता सबूत मिलने के बाद ही राज कुंद्रा की गिरफ्तारी हुई है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜