Punjab: सीएम चन्नी के रिश्तेदार के घर से बरामद 4 करोड़ की नकदी कहां से आई ?
पंजाब के मुख्यमंत्री (CM) चरणजीत सिंह चन्नी के रिश्तेदार के घर से बरामद 4 करोड़ की नकदी, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने की छापेमारी, Get latest updates of Crime news in Hindi, साइबर क्राइम on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
PUNJAB CM CHANNI RELATIVE HOUSE RAIDED : फिर वो ही तस्वीरें देखने को मिल रही है ? और वो तस्वीर है नोटों की गड्डियों की। पहले ऐसी तस्वीर तब देखी थी जब इत्र व्यापारी पीयूष जैन के घर पर रेड हुई थी। इस बार रेड हुई है पंजाब में। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने गैरकानूनी तरीके से रेत का खनन करने में शामिल कम्पनियों और ‘रेत माफिया’ के खिलाफ पंजाब में कई स्थानों पर मंगलवार को छापेमारी की।
इस बीच सबसे ज्यादा सुर्खियों में जो नाम रहा वो था मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह का। उनके आवास पर ईडी ने मंगलवार को रेड डाली। जानकारी के अनुसार ईडी ने भूपिंदर सिंह और उनके सहयोगी संदीप कुमार के घर से 4 करोड़ का कैश बरामद किया है। साथ ही प्रॉपर्टी से संबंधित कुछ दस्तावेज भी बरामद हुए हैं। अब ये पैसा कैसे कमाया गया ? इसकी जानकारियां एजेंसी आरोपियों से ले रही है।
During a search at Punjab CM Charanjit Singh Channi’s nephew Bhupinder Singh & his associate Sandeep Kumar's residence, some property-related documents and Indian currency worth more than Rs 6 crores recovered- about 4 crores at Singh's house & 2 crores at Kumar's house: Sources pic.twitter.com/EYdxq1sjyA
— ANI (@ANI) January 18, 2022
पूरा मामला जानिए
ADVERTISEMENT
प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने चंडीगढ़, मोहाली, पठानकोट तथा लुधियाना में दर्जनों स्थानों पर छापेमारी की। धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत कार्रवाई की गई। सीएम चन्नी के भतीजे भूपिंदर सिंह उर्फ हनी से जुड़े ठिकानों पर भी छापेमारी की गई। सूत्रों ने बताया कि एजेंसी हनी के कुदरतदीप सिंह नाम के एक व्यक्ति से कथित संबंधों की जांच कर रही है।
एजेंसी ने नवांशहर (शहीद भगत सिंह नगर जिला) पुलिस की 2018 की एक FIR का संज्ञान लेने के बाद कार्रवाई शुरू की, जिसमें कुछ कम्पनियों और लोगों के खिलाफ राज्य में अवैध रेत खनन में शामिल होने का आरोप लगाया गया है। जानकारी के मुताबिक, ईडी की टीम को मोहाली में भूपिंदर सिंह के घर से 4 करोड़ रुपए कैश तो वहीं लुधियाना में संदीप कुमार के घर से 2 करोड़ कैश बरामद हुआ है। जांच अभी जारी है।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT