UP Crime News: नाम व धर्म छिपाकर एमबीबीएस छात्रा से बनाए शारीरिक संबंध, आरोपी बाप-बेटा गिरफ्तार
Noida Crime: आरोपी ने लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा पर धर्म परिवर्तन और शादी के लिए दबाव बनाया था।
ADVERTISEMENT
UP Crime News: दनकौर इलाके मेंएक यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई करने वालीछात्रा ने दूसरे संप्रदाय के युवक पर नाम और धर्म छिपाकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया है। आरोपी ने लड़की की अश्लील फोटो वायरल करने की धमकी देकर छात्रा पर धर्म परिवर्तन और शादी के लिए दबाव बनाया था।
पीड़ित छात्रा ने दनकौर कोतवाली में आरोपी युवकऔर उसके पिता के खिलाफ केसदर्ज कराया है। जिस पर दनकौर पुलिस ने पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर जेल भेज दियाहै। पश्चिम बंगाल की छात्रा ग्रेटर नोएडा क्षेत्र की प्राइवेट यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस प्रथम वर्षकी पढ़ाई कर रही है। छात्रा के अनुसार राजस्थान के कोटा से कोचिंग के दौरान वर्ष 2021 में फेसबुक के माध्यम से एक युवक से संपर्क हुआ। 4 महीने तक व्हाट्सएप के माध्यम से दोनों में बातहोती रही।
24 जनवरी 2022 को व्हाट्सएप पर चैट करने वालेअखलाख शेखजो की दिल्ली का रहने वालाहै उससे मुलाकात हुईथी। मुलाकात के बाद आरोपी युवक उसे अपनेएक दोस्त के घर दिल्ली ले गया। आरोपहै कि उसने छात्रा के साथ शारीरिक संबंध बनाए। इसीदौरान छात्रा को पता चलाकि वह गैर संप्रदाय का है।
ADVERTISEMENT
आरोपी उसे पहलेही असली नाम बतादेता तो उसके साथबात नहींकरती। शारीरिक संबंध बनाए जानेके दौरान छात्रा के आरोपी युवकने फोटो और वीडियो भी बना लिए थे।पीड़ित छात्रा को जब आरोपी युवक के शादीशुदा होने का पता चलातो उसने विरोध कर पीछा छुड़ाने का प्रयास किया।
आरोपी युवक ने उसके फोटोवायरल करनेकी धमकी देकर उससेधर्म परिवर्तन कर शादी करनेका दबाव बनाया गया।छात्रा ने विरोध कियातो आरोपी और उसके पिता ने उसके साथमारपीट की।जिसके बादपीड़ित ने पुलिस के बड़े अधिकारियों से मामले की शिकायत की। शिकायत के आधार पर धारा 323, 504, 376 और धर्म परिवर्तन की धाराओं के अंतर्गत मुकदमा दर्ज किया गया।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT