Delhi Nikki Yadav Murder: निक्की और साहिल पहले से थे शादीशुदा, घरवालों ने रचाई हत्या की साजिश ?

ADVERTISEMENT

Delhi Nikki Yadav Murder: निक्की और साहिल पहले से थे शादीशुदा, घरवालों ने रचाई हत्या की साजिश ?
Crime News
social share
google news

Delhi Nikki Yadav Murder: निक्की यादव मर्डर केस में दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने बड़ा खुलासा किया है. निक्की के मर्डर में साहिल गेहलोत (Sahil Gehlot) का परिवार और उसका दोस्त भी शामिल था. दिल्ली क्राइम ब्रांच ने पूछताछ के बाद साहिल के पिता, दो भाई और दो दोस्तों को गिरफ्तार किया है.  पुलिस का कहना है कि निक्की और साहिल ने अक्टूबर 2020 में शादी कर ली थी. साहिल और निक्की ने नोएडा के आर्य समाज मंदिर में शादी की थी. पुलिस ने शादी का सर्टिफिकेट भी बरामद कर लिया है. साहिल का परिवार दोनों की शादी से खुश नहीं था. जिसके बाद साहिल ने दूसरी जगह शादी तय कर ली. 

Nikki Yadav Murder|Social Media


Delhi Nikki Yadav Murder:  शादी दूसरी जगह करवाने में साहिल का पूरा परिवार शामिल था. जिस लड़की से शादी हुई थी उससे ये छिपाया गया कि साहिल की पहले भी सादी हो चुकी है. निक्की साहिल को बार-बार मना कर रही थी कि वो किसी और लड़की से शादी ना करे. तो असल में ये दोनों पति-पत्नी थे ना कि लिव इन पार्टनर. परिवार हर हाल में साहिल की शादी किसी और से कराना चाहता था क्योंकि साहिल और निक्की की शादी से वो लोग खुश नहीं थे और साहिल के परिवार को उसके लिए निक्की को रास्ते से हटाना बेहद जरूरी महसूस हुआ. इस केस में 5 आरोपी और पाए गए है जिसमें से साहिल के पिता, दो भाई आशीश और नवीन, दो दोस्त अमर और लोकेश. साहिल का भाई नवीन उसकी मौसी का बेटा है जो कि दिल्ली पुलिस कांस्टेबल है. इस पांच लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. क्राइम ब्रांच ने निक्की की हत्या की साजिश रचने में शामिल होने को लेकर आईपीसी धारा 120बी के तहत मामला दर्ज कर लिया है.

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜