UP Crime: मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी के इशारों पर नाचते रहे जेल के अफसर, बीवी से होती थी सीक्रेट मीटिंग!

ADVERTISEMENT

UP Crime: मुख्तार के बेटे अब्बास अंसारी के इशारों पर नाचते रहे जेल के अफसर, बीवी से होती थी सीक्रेट...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

UP Crime News: यूपी की चित्रकूट जेल में हंगामा बरपा है। जेल के 8 अधिकारी सस्पेंड किए जा चुके हैं। दरअसल ये पूरा मामला बाहुबली मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी से जुड़ा हुआ है। दरअसल अब्बास अंसारी आजकल चित्रंकूट की जेल में बंद है। जेल में सुख सुविधाओं का आनंद उठाने के लिए विधायक ने पानी की तरहग पैसा बहाया। जेल अधिकारियों को रिश्वत दी जाने लगी। 

ये सिलसिला इतनी तेजी से बढ़ा कि जेल के अधिकारियों में पैसों की लूट को लेकर आपसी झगड़े मनमुटाव शुरु हो गए। दरअसल आरोप है कि अब्बास अंसारी जेल में पूरी ऐश के साथ रह रहा था। यहां तक कि अक्सर मुलाकात के लिए उसकी पत्नी निकहत भी जेल में आया करती थीं। निकहत के जेल में आने के बाद दोनों की मुलाकात जेल अधीक्षक के कमरे में होती थी। आरोप ये भी है कि जेल अधिकारियों के मिलीभगत के चलते अब्बास अंसारी की पत्नी बगैर लिखा पढ़ी के जेल में मुलाकात के लिए आया करती थीं। जेल के नियमों के अधिकारी ताक पर रखते थे और इस वीआईपी मुलाकात को अंजाम दिया जाता था। 

कई दिनों तक तो ये सिलसिला खामोशी से चलता रहा लेकिन अधिरियों के पैसों की बदरबांट में मनमुटाव हुआ और जब भी निकहत के आने का प्रोग्राम हुआ तो मुखबिर चुपचाप ऊपर वाले अधिकारियों को फोन कर दिया करता था। पिछले शुक्ररवार को इसल मुखबिर ने पुलिस के बड़े अधिकारी को फोन कर बताया कि निकहत की मुलाकात अब्बास से जेल में होने वाली है। खबर मिलने के बाद जिला प्रशासन और पुलिस के अधिकारियों ने जेल पर छापा मार दिया। यहां अधिकारियों को जेल अफसरों और कर्मचारियों के खेल का खुलासा हो गया। जेल अधिकारियों के शह पर चित्रकूट जेल में चल रही अब्बास अंसारी की मनमानी के चलते ही जेल के 8 अधिकारियों को सस्पेंड किया गया है कई के खिलाफ विभागीय जांच चल रही है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜