पाकिस्तान में फिर होने वाला है तख्तपलट! इमरान खान की PM पद से छुट्टी तय?

ADVERTISEMENT

पाकिस्तान में फिर होने वाला है तख्तपलट! इमरान खान की PM पद से छुट्टी तय?
social share
google news

पाकिस्‍तान (Pakistan) में सरकार और सेना के बीच खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) के प्रमुख की नियुक्ति को लेकर तकरार तेज हो गई है, सूत्रों का कहना है कि सेना पाकिस्‍तान के प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) को पद से हटाने की तैयारी कर रही है। 20 नवंबर को लेफ्टिनेंट जनरल नदीम अंजुम आईएसआई के डीजी का पद संभालने जा रहे हैं, इसे लेकर इमरान खान और सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा (Qamar Javed Bajwa) के बीच तकरार चरम पर है। बाजवा चाहते हैं कि आईएसआई प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद को पद पर बनाए रखा जाए।

इमरान खान के सामने अब दो विकल्प हैं, पहला वो खुद 20 नवंबर से पहले पद से इस्‍तीफा दे दें और दूसरा संसद में विपक्ष इन हाउस बदलाव करेगा। इन दोनों ही विकल्‍पों में इमरान खान का पद से जाना तय है, सूत्रों ने ये भी कहा है कि आने वाले हफ्तों में पाकिस्‍तान की सत्‍तारूढ़ पार्टी पाकिस्‍तान तहरीक ए इंसाफ का साथ उसके दो गठबंधन दल मुतहिदा कौमी मूवमेंट (MQM) और पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग छोड़ सकते हैं। सूत्रों के मुताबिक पीटीआई के परवेज खटक और पाकिस्‍तान मुस्लिम लीग के शाहबाज शरीफ संभावित प्रधानमंत्री पद के लिए प्रमुख नाम हैं।

पाकिस्‍तान सरकार ने पिछले हफ्ते ही तहरीक ए लब्‍बैक पाकिस्‍तान (टीएलपी) के सैकड़ों समर्थकों को रिहा किया है, ताकि हिंसक प्रदर्शनों को खत्‍म किया जा सके। ये समूह पाकिस्‍तान सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहा था, इसकी मांग थी कि अप्रैल में गिरफ्तार किए गए इसके नेता साद रिजवी को रिहा किया जाए। टीएलपी और पाकिस्‍तान की इमरान खान की सरकार के बीच सेना ही तनाव पैदा कर रही है, उसका मकसद इमरान खान को बैकफुट पर लाना था। सूत्रों का कहना है कि ये सब इसलिए हुआ है कि सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा सरकार की ओर से लेफ्टिनेंट नदीम अंजुम की नियुक्ति में देरी और उन्‍हें आईएसआई का डीजी बनाने को लेकर नाराज थे।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜