Noida mercedes Fire: तेज़ रफ़्तार मर्सिडीज़ कार डिवाइडर से टकराकर बनी मैनेजर की चिता

ADVERTISEMENT

Noida mercedes Fire: तेज़ रफ़्तार मर्सिडीज़ कार डिवाइडर से टकराकर बनी मैनेजर की चिता
crime
social share
google news

Noida Crime: एडा में बीती रात एक भयानक हादसा (Accident) सरेराह पेश आया जब एक तेज रफ्तार मर्सिडीज कार (mercedes car) बेकाबू होकर पहले डिवाइडर (Divider) से टकराई और फिर देखते ही देखते आग के गोले में तब्दील हो गई। नतीजा ये हुआ कि कार को चलाने वाला शख्स उसी जलती हुई कार में जलकर राख हो गया।

ये क़िस्सा नोएडा के फेस -2 से सामने आया। यहां सेक्टर 93 के एल्डिको चौराहे के पास एक मर्सिडीज कार अचानक अपनी रफ्तार की वजह से पहले बेकाबू होकर सड़क पर लहराई और तेज़ रफ्तार के साथ पहले डिवाइडर से और फिर एक पेड़ से जा टकराई।

पेड़ से टक्कर के बाद कार में आग लग गई। कार में आग लगते ही कार का सेंट्रल लॉकिंग सिस्टम पूरी तरह से जाम हो गया जिसकी वजह से कार के दरवाजे और शीशे दोनों ही पूरी तरह से बंद रहे।

ADVERTISEMENT

Noida Latest News: कार में बंद कार का ड्राइवर ने कार से निकलने की बहुत कोशिश की लेकिन वो कामयाब नहीं हो सका और देखते ही देखते वो कार के साथ ही जलने लगा। जलती कार की वजह से वहां से गुज़रने वाले राहगीर भी बस तमाशबीन ही बने रहे, किसी ने भी आगे बढ़कर उस कार सवार को कार से निकालने की कोई कोशिश नहीं की। नतीजा ये हुआ कि कार का ड्राइवर कार के भीतर ही जल गया।

बाद में कार सवार की पहचान अनुज सहरावत के तौर पर हुई। बताया जा रहा है कि दिल्ली का रहने वाला अनुज असल में फरीदाबाद की एक्शन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट लिमिटेड कंपनी में बतौर मैनेजर काम करता था। और वो रात करीब एक बजे नोएडा से दिल्ली की तरफ जा रहे थे।

ADVERTISEMENT

Noida Police: फेस -2 थाना के इंचार्ज विनोद कुमार सिंह के मुताबिक कार चालक अनुज कार में आग लगने के बाद ही उसमें फंस गया था और जलने की वजह से उनकी मौत हो गई। जबतक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुँचकर कार की आग को बुझाते तब तक अनुज की मौत हो चुकी थी।

ADVERTISEMENT

कार से शव को बरामद करके पुलिस ने उस पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। जलने वाली कार मर्सिडीज की बताई जा रही है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜