Lucknow: सपा विधायक के सरकारी आवास में तोड़फोड़

ADVERTISEMENT

Lucknow: सपा विधायक के सरकारी आवास में तोड़फोड़
social share
google news

आशीष श्रीवास्तव के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Lucknow News : लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक आर के वर्मा ने अपने सरकारी आवास से टोंटी चोरी होने का आरोप लगाया है, हालांकि पुलिस का कहना है कि चीजों को तोड़ा गया है, न कि चोरी हुई है। उन्होंने इसकी शिकायत गौतम पल्ली थाने में की है। घर में सेनेट्री के सामान की तोड़फोड़ की गई है। इस मामले के मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी गई है।

पूरा मामला जानिए

ADVERTISEMENT

लखनऊ में समाजवादी पार्टी के विधायक आरके वर्मा का सरकारी आवास गौतम पल्ली थाना इलाके की राजकीय गुलिस्ता कॉलोनी में है। उन्होंने अज्ञात लोगों पर अपने घर की किचन और बाथरूम में पानी का पाइप और टोंटी चुरा ले जाने और तोड़फोड़ का आरोप लगाया है।

चोरी नहीं हुई, बल्कि चीजों को नुकसान पहुंचाया गया है

ADVERTISEMENT

एडीसीबी पूर्वी जोन राघवेंद्र मिश्रा के मुताबिक, टोंटी को तोड़ा गया है। घर में घुसकर गेट का ताला हटाया गया है। हालांकि, किसी प्रकार की कोई चोरी नहीं हुई है। न ही कोई लूट हुई, लेकिन कई चीजों को नुकसान पहुंचाया गया है। राज्य संपत्ति विभाग से भी जानकारी निकाली की जा रही है। जांच के बाद पता चल जाएगा कि आखिर तोड़फोड़ की क्या वजह है और इसके पीछे कौन है?

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜