बाबर की हत्या से दुखी हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ! बीजेपी विधायक ने दिया बाबर के जनाज़े को कांधा

ADVERTISEMENT

बाबर की हत्या से दुखी हैं यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ! बीजेपी विधायक ने दिया बाबर के जनाज़े को कांध...
social share
google news

यूपी के कुशीनगर में बाबर नाम के एक मुस्लिम शख्स को उसके पड़ोसियों ने पीट-पीट कर मार डाला। बाबर की गलती बस ये थी कि उसने विधानसभा चुनावों में बीजेपी का प्रचार किया और उसकी जीत की खुशी में मिठाई बांट रहा था। उसकी ये खुशी उसके पड़ोसियों देखी नहीं गई और उसे इतना पीटा कि इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। अब बाबर की हत्या पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दुख जताया है. इतना ही नहीं सीएम योगी ने मामले में जांच और सख्त कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

बाबर के घरवालों के मुताबिक उनके पड़ोस में रहने वाले लोग बाबर से इस बात पर नाराज थे कि आखिर वो बीजेपी का प्रचार क्यों कर रहे हैं? कई बार उन लोगों ने बाबर को ऐसाकरने से मना किया था और धमकियां भी दी थीं। जिसके वजह से बाबर ने सुरक्षा की मांग भी की थी, मगर तब उसकी बात को गंभीरता से नहीं लिया गया।

20 मार्च को मौका देखकर बाबर के पड़ोसियों ने उसे पीट-पीटकर अधमरा कर दिया, जान बचाने के लिए बाबर अपनी छत पर चढ़ गया, लेकिन वहां भी पड़ोसी पहुंच गए और इसके बाद उसे छत से नीचे फेंक दिया। छत से गिरे बाबर को रामकोला सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से जिला अस्पताल और फिर लखनऊ रेफर कर दिया गया, लखनऊ में इलाज के दैरान बाबर की मौत हो गई।

ADVERTISEMENT

इस मामले में सिर्फ मुकदमा दर्ज कर पुलिस प्रशासन खानापूर्ति कर रहा था, घटना के कई दिन बीतने पर भी किसी आरोपी को गिरफ्तार नहीं किया गया था। लेकिन मामले ने जैसे ही तूल पकड़ा और सीएम ऑफिस एक्टिव हो गया, पुलिस ने भी कार्रवाई करनी शुरू की और इस मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। सीएम योगी के ट्विट के बाद पूरी पार्टी इस मामले में जुट गई खुद स्थानीय विधायक पीएन पाठक बाबर की लाश को कांधा देने पहुंचे और कहा कि कोई भी इस मामले में बख्शा नहीं जाएगा, ढूंढवा कर आरोपियों पर कार्रवाई की जाएगी।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜