Kanjhawala death case: कंझावला कांड के आरोपियों का हो सकता है लाई डिटेक्टर टेस्ट!
Kanjhawala death case: दिल्ली के कंझावला में अंजलि की मौत के मामले के आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो सकता है। आरोपियों के बयानों में विरोधाभास देखने को मिल रहा है।
ADVERTISEMENT
Kanjhawala death case: दिल्ली के कंझावला में अंजलि की मौत के मामले के आरोपियों का लाई डिटेक्टर टेस्ट हो सकता है। आरोपियों के बयानों में विरोधाभास देखने को मिल रहा है। पुलिस के मुताबिक, कुछ आरोपी कुछ कह रहे हैं और कुछ अलग कहानी बयां कर रहे हैं।
पुलिस की मानें तो कुछ कह रहे हैं कि उन्हें जानकारी नहीं थी कि अंजलि कार के नीचे आ गई थी जबकि कुछ का कहना है कि उन्हें इसकी जानकारी थी। इसके लिए बाकायदा कोर्ट से परमिशन लेनी होगी।
उधर, शुरुआती जांच में पता लगा हैं कि अंजलि आरोपियों के कार के आगे पहिए के लेफ्ट चक्के में फंस गई थी। यहां खून के निशान मिले हैं। खून के धब्बे कार के नीचे के दूसरे हिस्सों में भी मिले है। ये खुलासा हुआ है FSL रिपोर्ट से। ये भी साफ हुआ है कि कार के अंदर लड़की मौजूद नहीं थी।
ADVERTISEMENT
Delhi Kanjhawala Case: उधर, दिल्ली के कंझावला केस में दिल्ली पुलिस आज इस संबंध में गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंप सकती है। दरअसल, इस मामले की जांच स्पेशल सीपी शालिनी सिंह कर रही है। उन्होंने मौके पर जाकर मुआयना भी किया था। स्पेशल कमिश्नर शालिनी सिंह गृहमंत्रालय को विस्तृत रिपोर्ट सौंप सकती है। उधर, दिल्ली के कंझावला केस के आरोपियों की आज रोहिणी कोर्ट में पेशी होगी। उनका रिमांड आज खत्म हो रहा है। पुलिस उनकी रिमांड की मांग कर सकती है।
Delhi Kanjhawala Case: उधर, इस मामले में चश्मदीद ने कई खुलासे भी कई हैं। इस केस में जिस अंजलि के साथ जो लड़की स्कूटी पर थी उसका पहली बार बयान सामने आया है। उस लड़की ने दावा किया है कि कार चालकों को पता चल गया था कि टक्कर के बाद अंजलि उनकी कार के नीचे फंस गई है, इसलिए उसे छुड़ाने के लिए कार वालों ने कई बार कार को आगे पीछे किया था ताकी वो बाहर निकल सके।
ADVERTISEMENT
Delhi Kanjhawala Case: इसके बाद भी वो कार से नहीं छूटी थी। इसके बावजूद कार ड्राइवर ने बाहर निकलकर उसे बचाने की कोशिश नहीं की बल्कि कार लेकर भागने लगे थे। अंजलि की दोस्त का कहना है कि अगर वो लड़के कार से बाहर निकलकर उसे छुड़ाने की कोशिश करते तो उसकी जान बच सकती थी।
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT