Jim Corbett National Park: ... जब टाइगर अपने जबड़ों में 32 साल के युवक को दबा कर ले गया

ADVERTISEMENT

Jim Corbett National Park: ... जब टाइगर अपने जबड़ों में 32 साल के युवक को दबा कर ले गया
social share
google news

Jim Corbett National Park: उत्तराखंड में जिम कॉर्बेट पार्क में एक टाइगर ने 32 साल के युवक को मार डाला। आपकों बता दें कि जिम कॉर्बेट पार्क के रामनगर में फोरेस्ट एरिया है। यहां अक्सर टाइगर, हिरण, हाथी और अन्य वन्य प्राणी दिखाई देते रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक राम नगर वन प्रभाग में 250 से ज्यादा टाइगर है। यहां लोग अक्सर सफारी के जरिए वन प्राणियों को देखने जाते हैं।

jim corbett national park: वन्य विभाग के एक अधिकारी ने इस बात की जानकारी दी कि एक युवक पर टाइगर ने अटैक कर दिया, जिसमें उसकी मौत हो गई। अभयारण्य (सीटीआर) के रामनगर वन प्रभाग के निदेशक धीरज पांडेय ने बताया कि नफीस का आधा खाया हुआ शव रविवार सुबह पानोद नहर पर बने पुल से 150 मीटर दूर बरामद हुआ।

उन्होंने कहा कि नफीस को शनिवार देर शाम टाइगर उस वक्त नहर के पास से खींचकर जंगल में ले गया। वो उस वक्त अपने कुछ दोस्तों के साथ शराब पी रहा था। तभी टाइगर ने घात लगाकर इन पर अटैक कर दिया। उसके बाकी दोस्त किसी तरह अपनी जान बचाकर भाग निकले। इसी दौरान नफीस को टाइगर अपने जबड़ों में दबाकर जंगल के अंदर ले गया।

ADVERTISEMENT

बदहवास हालत में उसके दोस्तों ने सारी बात खटारी गांव के लोगों और उसके परिजनों को बताई। इसके बाद जानकारी वन्य अधिकारियों से साझा की गई। इसके बाद वन्य अधिकारियों ने सर्च आपरेशन चलाया। काफी देर के बाद नफीस का शव पानोद नगर पर बने पुल से कुछ दूरी पर बरामद हुआ। ऐसा माना जा रहा है कि टाइगर ने उसका आधा शव खा लिया था। नफीस रामनगर के खटारी गांव का रहने वाला था।

आफताब का आडियो आया सामने!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜