ट्रिपल तलाक के बाद भी पत्नी ने नहीं छोड़ा घर, पति ने बेटी का क़त्ल करा रच डाली बीवी को फंसाने की साजिश!

ADVERTISEMENT

ट्रिपल तलाक के बाद भी पत्नी ने नहीं छोड़ा घर,पति ने बेटी का क़त्ल करा रच डाली बीवी को फंसाने की सा...
social share
google news

पूछताछ में पता चला कि सबा शबनम और मुज्जिमल की बेटी थी। हालांकि मुज्जिमल दिल्ली में कैब सर्विस चलाया करता था जबकि उसकी पत्नी शबनम बुलंदशहर में मुद्दिसर के मकान में ही रहती थी। पति-पत्नी के बीच ताल्लुक खराब थे। मुज्जिमल साल 2014 में ही अपनी पत्नी शबनम को ट्रिपल तलाक दे चुका था लेकिन शबनम अपनी ससुराल का घर छोड़कर गई नहीं।

मुज्जिमल शबनम पर घर छोड़कर जाने का काफी दबाव बनाता था लेकिन शबनम के मुताबिक उनका कोई तलाक हुआ ही नहीं है तो वो घर छोड़कर क्यों जाएगी। दोनों के बीच अक्सर इस बात को लेकर लड़ाई हुआ करती थी। इसी बीच मुज्जिमल ने दूसरी शादी भी कर ली थी । पुलिस ने बच्ची के कत्ल की इस एंगल से जांच करना शुरु की। बच्ची की हत्या की खबर सुनकर मुज्जिमल भी बुलंदशहर आ गया था।

पुलिस ने उससे भी पूछताछ करी लेकिन उसने बताया कि वो वारदात के वक्त दिल्ली में था और उसे नहीं पता कि किसने इस वारदात को अंजाम दिया है। हालांकि पत्नी शबनम बार-बार मुज्जिमल पर ही कत्ल का इल्जाम लगा रही थी। पुलिस ने तय किया कि वो मुज्जिमल की कॉल डिटेल की जांच करेगी।

ADVERTISEMENT

कॉल डिटेल से पता लगा कि मुज्जिमल की बात उसके एक पड़ोसी आमिर से हो रही थी। पुलिस ने आमिर को पकड़कर पूछताछ की तो उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया और ये भी बताया कि इस वारदात में मुज्जिमल का भाई मुद्दिसर भी शामिल है। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर उनसे पूछताछ की तो दोनों ने बताया कि उन्होंने ये सब मुज्जिमल के इशारे पर किया है।

पति कनाडा से कर रहा था E-SEX की मांग, शिकायत लेकर थाने पहुंची पत्नी!

दोनों के इकबालिया बयान के बाद पुलिस ने मुज्जिमल को भी गिरफ्तार कर लिया। पकड़ में आए आरोपियों ने बताया कि वारदात वाले दिन वो घर के पिछले रास्ते से घर में दाखिल हुए थे। लड़की के चाचा मुद्दिसर ने बच्ची के हाथपांव पकड़े थे जबकि आमिर ने बच्ची का गला रेता था। वो बच्ची का कत्ल कर उसकी मां शबनम को इसमें फंसाना चाहते थे क्योंकि ट्रिपल तलाक के बाद भी शबनम घर छोड़कर नहीं जा रही थी।

ADVERTISEMENT

मुज्जिमल ने महज 8000 रुपये और दो दिन तक शराब पिलाने की सुपारी दोनों को दी और दोनों इसी में बच्ची का कत्ल करने के लिए मान गए। शबनम के मुताबिक तीन साल पहले उसके बेटे की भी संदिग्ध हालात में छत से गिरकर मौत हो गई थी और अब उसको लगता है कि बच्चा खुद नहीं गिरा बलकि उसे साजिश के तहत गिराया गया था।

ADVERTISEMENT

शबनम का सबसे बड़ा बेटा अपने मामा के साथ रहता है। पुलिस ने मुज्जिमल और बाकी दो लोगों को इस मामले में गिरफ्तार कर लिया है । हालांकि इस वारदात में भी मां-बाप के बीच मची लड़ाई का खामियाजा मासूम बच्ची को झेलना पड़ा है।

पत्नी को हुआ प्यार तो पति ने दिया तलाक किया प्रेमी के साथ पत्नी की शादी का रास्ता साफ पत्नी के क़त्ल के लिए पति का बोतल वाला साइनाइड प्लान फेसबुक चैटिंग बनी हत्या की वजह ! पति को था पत्नी के चरित्र पर शक

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜