धनकुबेर निकला राजस्थान का ये क्लर्क, भ्रष्टाचार ब्यूरो के छापों में मिले करोड़ों !

ADVERTISEMENT

धनकुबेर निकला राजस्थान का ये क्लर्क, भ्रष्टाचार ब्यूरो के छापों में मिले करोड़ों !
social share
google news

RAJASTHAN CRIME NEWS ANTI CORRUPTION RAID ON CLERK HOUSE:

झालावाड़ शहर की कनक रेजिडेंसी सोसायटी पर जब एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने छापेमारी की तो हड़कंप मच गया। यहां पर पर रहने वाले नगर परिषद के क्लर्क श्याम कुमार गुर्जर के घर पर ये छापेमारी की गई थी। काफी वक्त से एंटी करप्शन ब्यूरो को श्याम कुमार की अकूत संपत्ति की सूचना मिल रही थी।

रविवार रात हुई इस छापेमारी में एसीबी की टीम को श्याम कुमार के घर से 13 लाख 15 हजार 600 रुपए नकद, 1 किलो 646 ग्राम सोने के जेवरात और 2 किलो 479 ग्राम चांदी के जेवरात बरामद हुए।

ADVERTISEMENT

श्याम कुमार और उसकी पत्नी राधा बाई के नाम पर अन्य बेनामी करीब 78 लाख रुपए कीमत की 39 बीघा कृषि भूमि, तीन मकानों के दस्तावेज भी बरामद हुए। इस संपत्ति को जब्त कर लिया गया है।

छापेमारी टीम को लीड कर रहे एसीबी बूंदी के डीएसपी ज्ञान चंद मीणा के मुताबिक झालावाड़ नगर परिषद में तैनात क्लर्क श्यामलाल गुर्जर के खिलाफ सेवाकाल के दौरान करीब 2 करोड़ 33 लाख 99 हजार रुपए की आय से अधिक संपत्ति होने के आरोप के तहत केस संख्या 406/21 के तहत मामला दर्ज हुआ था।

ADVERTISEMENT

मामले की जांच के दौरान एसीबी कोर्ट कोटा से सर्च वारंट लेकर झालावाड़ में कनक रेजिडेंसी के मकान नंबर 52 पर छापेमारी की गई। अभी तक कुल 3 करोड़ 6 लाख 15 हजार की संपत्ति का पता चला है। ये आरोपी की इनकम से 750 फीसदी ज्यादा है। एसीबी की टीम ने नकद राशि, कृषि भूमि के दस्तावेज, मकानों के दस्तावेज और जेवरात को जब्त कर लिया है।

ADVERTISEMENT

क्या हुआ बरामद?

* 13 लाख 15 हजार 600 रुपए नकद

* 1 किलो 646 ग्राम सोने के जेवरात (करीब 75 लाख रुपए)

* 2 किलो 479 ग्राम चांदी के जेवरात (करीब 2 लाख रुपए)

* 3 आवासीय मकान (करीब 1.5 करोड़ रुपए)

* 39 बीघा कृषि भूमि (करीब 78 लाख रुपए)

एक IPS ऐसा भी : पूरी सर्विस में सैलरी ही नहीं निकाली, रिश्वत से खड़ा किया करोड़ों का साम्राज्य! बिहार में करोड़पति आईपीएस के बाद करोड़पति कांस्टेबल,मॉल का मालिक निकला कांस्टेबलधनकुबेर इंजीनियर : आटे-चावल के डिब्बों में मिले 67 लाख कैश तो बोला, घूस लेना वर्क कल्चर है, ना लें तो भी मरेंगे

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜