PUNJAB : पीएम के काफिले के रूट में अचानक हुआ था बदलाव, इस वजह से हुई चूक : CM चन्नी

ADVERTISEMENT

PUNJAB : पीएम के काफिले के रूट में अचानक हुआ था बदलाव, इस वजह से हुई चूक : CM चन्नी
social share
google news

Punjab PM News Update : पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी (Charanjit Singh Channi) ने पीएम नरेंद्र मोदी की सुरक्षा में चूक मे किसी भी तरह की चूक से साफ इनकार कर दिया है. हालांकि, उन्होंने इस दौरान इस पर खेद भी जताया है.

खेद जताते हुए उन्होंने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi Rally) की फिरोजपुर में होने वाली रैली के दौरान लौटना पड़ा. उन्होंने कहा कि हम अपने प्रधानमंत्री का सम्मान करते हैं. अगर उनकी सुरक्षा में किसी भी तरह की चूक हुई हुई है तो उसकी हम गंभीरता से जांच कराएंगे.

pm security breach punjab : सीएम चरणजीत ने ये भी कहा कि हमारे देश में लोकतांत्रिक व्यवस्था है. मुझे भी उनका स्वागत के लिए जाना था लेकिन कोरोना पॉजिटिव होने की वजह से मैं मौके पर नहीं पहुंच सका था. इसी वजह से प्रोटोकॉल के तहत मैंने वित्त मंत्री मनप्रीत बादल और डिप्टी सीएम सुखजिंदर सिंह रंधावा को स्वागत के लिए भेजा था.

ADVERTISEMENT

सीएम ने ये भी कहा कि प्रधानमंत्री के प्रोग्राम के एक-एक मिनट की डिटेल हमारे पास थी. लेकिन रास्ता रोकने वाले प्रदर्शनकारी अचानकर आकर रोड पर बैठ गए थे. वे प्रदर्शनकारी शांतिपूर्वक प्रदर्शन कर रहे थे. ऐसे में सुरक्षा को लेकर किसी तरह का खतरा नहीं था. वहीं, खराब मौसम के कारण पीएम के आने वाले रूट में अचानक परिवर्तन हुआ लेकिन उस बारे में कोई सूचना नहीं मिली थी. इस वजह से ये परेशानी हुई.

बता दें कि इस मामले में लापरवाही बरतने को लेकर फिरोजपुर के एसएसपी हरमन हंस को सस्पेंड कर दिया गया है. जबकि केंद्रीय गृह मंत्रालय ने राज्य सरकार से पूरी रिपोर्ट मांगी है.

ADVERTISEMENT

PM सुरक्षा में हुई चूक को लेकर पंजाब के CM चरणजीत सिंह चन्नी के बयान का पूरा वीडियो देखें :

ADVERTISEMENT

पीएम की सुरक्षा में हुई चूक को तस्वीरों में देखें, PM ने PUNJAB CM को क्यों बोला थैंक्स?हंगामा है क्यों बरपा! पीएम की रैली स्थगित होने के मसले पर कांग्रेस और बीजेपी आमने-सामने

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜