Chandigarh Hit And Run Case: कैसे युवती को रौंदती चली गई थार? देखें वीडियो

ADVERTISEMENT

Chandigarh Hit And Run Case: कैसे युवती को रौंदती चली गई थार? देखें वीडियो
social share
google news

सतेंदर चौहान के साथ चिराग गोठी की रिपोर्ट

Chandigarh Hit And Run Case: चंडीगढ़ में बेलगाम थार ने स्ट्रे डॉग्स (Stray Dogs) को खाना खिला रही एक युवती को कुचल दिया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। आरोपी अभी तक पकड़ में नहीं आया है। इस घटना का सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है।

कैसे हुआ ये हादसा?

ADVERTISEMENT

ये वाक्या चंडीगढ़ की मशहूर की फर्नीचर मार्केट के पास हुआ। 14 जनवरी को देर रात करीब साढे़ 11 बजे एक युवती कुत्तों को खाना खिला रही थी, उस वक्त काफी तेज गति से थार गाड़ी आ रही थी। बताया जा रहा है कि ये गाड़ी रॉन्ग साइड से आ रही थी। एकाएक थार ड्राइवर ने युवती को कुचल दिया और वो गाड़ी भगा कर ले गया। थार में कितने लोग थे?, इसका अभी पता नहीं चला है।

युवती का नाम तेजस्विता कौशल है। उसका इलाज इस वक्त जीएमएसएच-16 में चल रहा है। हालांकि वो खतरे से बाहर है, लेकिन उसे काफी चोटें लगी हैं। तेजस्विता आर्किटेक्ट में ग्रेजुएट है। वो इन दिनों यूपीएससी एग्जाम की तैयारी कर रही है।

ADVERTISEMENT

जिस वक्त ये हादसा हुआ, तेजस्विता के साथ उसकी मां भी मौजूद थी, लेकिन वो किस्मत से बच गयी।

ADVERTISEMENT

हादसे के बाद प्लेन का ब्लैक बॉक्स मिला!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜