Boxer Death in bengaluru: लाइव बॉक्सिंग मैच में खिलाड़ी ने मारा ऐसा पंच कि हो गई मौत!
Boxer Death in bengaluru: कर्नाटक के बेंगलुरु में बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान दर्दनाक हादसा हो गया। किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान चोट लगने से 23 साल के बॉक्सर की मौत हो गई है।
ADVERTISEMENT
#Karnataka #Bengaluru
— Kiran Parashar (@KiranParashar21) July 14, 2022
Police have registered a negligence case against organisers after boxer Nithin died after he received a blow from opponent in state level kickboxing championship. @IndianExpress pic.twitter.com/PgiwkPK4Tp
Boxer Death in bengaluru: बेंगलुरु में किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता के दौरान हादसा हो गया। प्रतियोगिता के दौरान 23 साल के बॉक्सर की मौत हो गई है। बॉक्सर दो दिनों तक कोमा में रहा इसके बाद उसने दम तोड़ दिया। पुलिस ने आरोपी खिलाड़ी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
कैसे हुआ हादसा ?
ये मामला रविवार 10 जुलाई का है। बेंगलुरु के जनाभारती पुलिस स्टेशन लिमिट के अंतर्गत किक बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। एक मैच चल रहा था। इसमें नवीन और निखिल नाम के खिलाड़ी आपस मे भिड़ रहे थे। नवीन ने इस दौरान एक पंच निखिल को मार दिया। वो जमीन पर गिर पड़ा। निखिल काफी वक्त तक नहीं उठा, उसे अस्पताल ले जाया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
ADVERTISEMENT
इस मामले में अब बेंगलुरु पुलिस ने आयोजक और प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी नवीन के खिलाफ IPC की धारा 304 A के तहत लापरवाही का मामला दर्ज किया है। निखिल के पिता भी कराटे के खिलाड़ी हैं।
ADVERTISEMENT