Crime News: अपराधी को पकड़ने नेपाल गई थी बिहार पुलिस, इस वजह से खुद हुई गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

Crime News: अपराधी को पकड़ने नेपाल गई थी बिहार पुलिस, इस वजह से खुद हुई गिरफ्तार
social share
google news

Indian Police In Nepal: नेपाली पुलिस (Nepal Police) को बिना बताए नेपाल में छापा मारने गई भारतीय पुलिस (Indian Police) को नेपाली पुलिस ने पकड़ा. नेपाल में अपराधियों को पकड़ने गई पुलिस टीम पर हमला. ग्रामीणों ने उनकी जमकर पिटाई कर पुलिस को सौंप दिया. नेपाल के नवलपुर गई थी बिहार की सोनवरसा पुलिस, सोना कारोबारी से लूट के मामले को लेकर नेपाल गई थी भारतीय पुलिस. घटना की सीसीटीवी फुटेज आई सामने भारतीय पुलिस के जवान पूछताछ करते और भागते नजर आ रहे हैं.

रविवार देर शाम अपराधियों को पकड़ने गई भारतीय पुलिस पड़ोसी देश नेपाल के सरलाही जिले के नवलपुर में पहुंच गई. नेपाली नागरिकों ने पकड़कर भारतीय पुलिस की पिटाई कर दी. वहीं स्थानीय नागरिकों ने भारतीय पुलिस को भी नेपाली पुलिस के हवाले कर दिया, मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, भारतीय पुलिस को जेल भेजने के लिए नेपाली नागरिकों ने नवलपुर के मुख्य मार्ग को जाम कर दिया, खूब हंगामा किया.

भारत के सीमावर्ती इलाकों में हो रही डकैती, साथ ही सूत्रों के अनुसार, यूपी और पटना में एक स्वर्ण व्यापारी से लूटपाट और उसे बेचने के मामले का रेड़ करने गई भारतीय पुलिस के साथ नेपाली नागरिकों और नेपाली पुलिस का व्यवहार चौंकाने वाला है. गौरतलब है कि रविवार को भारतीय पुलिस नवलपुर के एक स्वर्ण व्यवसायी गुड्डू साव से पूछताछ करने गई थी, इस दौरान गुड्डू के शोर मचाने पर सैकड़ों स्थानीय लोगों ने भारतीय पुलिस को खदेड़ दिया, जबकि अन्य पुलिसकर्मी भागने में सफल रहे.

ADVERTISEMENT

वहीं इस मामले में सीतामढ़ी के वरिष्ठ पुलिस अफसरों ने चुप्पी साध रखी है. हालांकि जवान दीन दयाल ठाकुर को छुड़ाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन बिना सूचना के नेपाल में कार्रवाई करने पर नेपाल पुलिस के अधिकारी नाराज हैं. उन्होंने गृह विभाग के हस्तक्षेप के बाद ही गिरफ्तार जवान को छोड़ने की.

हीं दूसरी ओर सीसीटीवी फुटेज के मामले में एक वीडियो सामने आया है जिसमें भारतीय पुलिस उससे पूछताछ करते हुए स्कॉर्पियो से भागती दिख रही है, वहीं आठ सेकंड का एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें गिरफ्तार जवान को घायल हालत में भीड़ द्वारा हथकड़ी लगाते देखा जा रहा है. . फिलहाल अधिकारी ने कुछ भी कहने से इनकार किया है, वहीं सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक गिरफ्तार जवान के खिलाफ नेपाल में FIR दर्ज की जा रही है, वहीं खुफिया विभाग ने भी पूरे मामले की रिपोर्ट तैयार कर ली है. इसे गृह विभाग को भेज दिया है.

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜