Bihar Liquor News : शादी समारोह में पहुंची पुलिस ! शराब की तलाशी लेने पहुंची बिहार पुलिस तो भड़के तेजस्वी

ADVERTISEMENT

Bihar Liquor News : शादी समारोह में पहुंची पुलिस !शराब की तलाशी लेने पहुंची बिहार पुलिस तो भड़के ...
social share
google news

Bihar Liquor News : क्या बिहार पुलिस शराब के तस्करों के खिलाफ मुहिम चला रही है ? या सिर्फ ये दिखावा भर है। दरअसल, एक ऐसा वाक्या सामने आया है जिसको लेकर सवाल खड़े हो गए है। शराबबंदी वाले राज्य बिहार में पुलिस अब दुल्हन के कमरे तक की तलाशी ले रही है। बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने एक वीडियो साझा किया है, जिसमें पुलिस किसी विवाह भवन के कमरों की तलाशी लेती नज़र आ रही है। इस वीडियो के सामने आने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने नीतीश कुमार की सरकार पर निशाना साधा है। इस मामले पर सीएम नीतीश कुमार ने कहा है कि प्रशासन और पुलिस को ही इसकी ज़िम्मेदारी दी गई है।

क्या बोले नीतीश कुमार

नीतीश कुमार ने शादी समारोह में तलाशी लेने के सवाल पर कहा, "ऐसी शिकायतें पुलिस को मिली हैं कि शादी के कार्यक्रमों में कुछ लोगों को दारू पिलाने का इंतज़ाम रहता है। पुलिस को जब सूचना मिल रही है, तो उसके हिसाब से जा रहे हैं। इसके लिए किसी को चिंता नहीं करनी चाहिए। जब करते ही नहीं (शराब नहीं रखते या पीते) तो क्या दिक्कत है। बहुत अच्छा है, कहीं के बारे में पता चला होगा। पुलिसवालों को कहा गया है, किया गया होगा। इसकी जानकारी हम लोगों को नहीं है।" उन्होंने कहा कि आज जो जानकारी सामने आई है, उसको लेकर हमारे कार्यलय के लोग पूछताछ कर रहे हैं।

ADVERTISEMENT

तेजस्वी यादव का ट्वीट

तेजस्वी यादव ने अपनी मां राबड़ी देवी के ट्वीट को कोट ट्वीट करते हुए लिखा, "बिहार पुलिस व सरकार ही राज्य एवं 5-6 जिलों की सीमा पार करवा कर शराब पटना पहुंचाती है तथा फिर होटलों, वैवाहिक स्थलों, दुल्हन के कपड़ों, कमरों और शौचालयों की तलाशी लेने की नौटंकी रचती है। विडंबना है शराब की तस्करी करने, कराने, बेचने और बिकवाने वालों पर ही शराब पकड़ने की ज़िम्मेवारी है।"

ADVERTISEMENT

राबड़ी देवी ने सरकार को लिया आड़े हाथों

ADVERTISEMENT

राबड़ी देवी ने ट्वीट कर कहा, "बिहार पुलिस शराबबंदी के नाम पर बिना महिला पुलिसकर्मियों के दुल्हन के कमरों और कपड़ों की तलाशी ले रही है। यह निजता के अधिकार का उल्लंघन है। बिहार में शराब कैसे व क्यों पहुंच रही है, कौन पहुंचा रहा है? उसकी जांच और खोजबीन नहीं लेकिन उल्टा सनकी सरकार महिलाओं को ही परेशान कर रही है ?"

वीडियो की असलियत

ये वीडियो पटना के रामकृष्‍णा नगर थाना इलाके के एक विवाह भवन का बताया जा रहा है। वीडियो में एक पुलिसवाला कमरों की तलाशी लेता दिखाई दे रहा है। वीडियो में पुलिसवाले कहते सुनाई दे रहे हैं कि उन्हें ऊपर से चेक करने के आदेश आ रहे हैं। तलाशी ले रहे पुलिसवाले बाथरूम तक का दरवाज़ा खोल कर देखते हैं। एक एक कर कई मेहमानों के कमरों की तलाशी ली गई। इस दौरान पुलिसवाला कहता है कि लड़का पक्ष ज्यादा बदमाशी करता है, नियम का उल्लंघन लड़का पक्ष ज्यादा कर रहा है।

शराब पीकर पति करना चाहता था सेक्स, पत्नी ने कराया गिरफ़्तार!24 घंटे में 3 बार दी जान देने की कोशिश, पहले पी शराब फिर खाया जहर नहीं गई जान तो लगाई फांसी!

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜