Afghanistan Hotel Blast : काबुल में होटल में धमाका

ADVERTISEMENT

Afghanistan Hotel Blast : काबुल में होटल में धमाका
social share
google news

Afghanistan Hotel Blast : अफगानिस्तान के काबुल में होटल में धमाका हुआ है। दरअसल, हमलावरों ने होटल में घुसकर फायरिंग की है। होटल में ज्यादातर चीनी अधिकारी रुके हुए थे।

Afghanistan Hotel Blast : शहर के स्टार-ए-नौ होटल पर हमलावरों ने ये धमाका किया। हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। चश्मदीदों के मुताबिक, होटल के परिसर से धमाके की आवाजें सुनाई दे रही हैं। हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे। अभी तक हमलावरों की संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है। खबर लिखे जाने तक तालिबानी सुरक्षाकर्मियों और हमलावरों के बीच मुठभेड़ जारी है।

Afghanistan Hotel Blast : इस संबंध में कुछ वीडियो भी सामने आई है। ये कोई पहली मर्तबा नहीं है कि काबुल में इस तरह का धमाका हुआ है। हाल ही में काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास पर भी हमला हुआ था। इस हमले में राजदूत उबेदुर रहमान निजमानी बाल-बाल बच गए थे। इसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ था। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार है, ऐसे में इस हमले की पीछे किस संगठन का हाथ है, अभी साफ नहीं है। जांच जारी है।

भागलपुर में दिन दहाड़े गोलीबारी

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜