Afghanistan Hotel Blast : काबुल में होटल में धमाका
Afghanistan Hotel Blast : अफगानिस्तान के काबुल में होटल में धमाका हुआ है। हमलावरों ने होटल में घुसकर फायरिंग की। होटल में ज्यादातर चीनी अधिकारी रुके हुए थे।
ADVERTISEMENT
Afghanistan Hotel Blast : अफगानिस्तान के काबुल में होटल में धमाका हुआ है। दरअसल, हमलावरों ने होटल में घुसकर फायरिंग की है। होटल में ज्यादातर चीनी अधिकारी रुके हुए थे।
🔴📹 #Afghanistan- Loud Blast, Gunshots Heard Near China Guest House In #Kabul.#WATCH #Chinese #ChineseHotel #Attack #أفغانستان #كابل #Afghanistan #Kabul pic.twitter.com/ogCWV6pz6A
— Harish Deshmukh (@DeshmukhHarish9) December 12, 2022
Afghanistan Hotel Blast : शहर के स्टार-ए-नौ होटल पर हमलावरों ने ये धमाका किया। हमलावरों की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। चश्मदीदों के मुताबिक, होटल के परिसर से धमाके की आवाजें सुनाई दे रही हैं। हमलावर होटल के अंदर गोलियां चलाते हुए घुसे थे। अभी तक हमलावरों की संख्या के बारे में पता नहीं चल पाया है। खबर लिखे जाने तक तालिबानी सुरक्षाकर्मियों और हमलावरों के बीच मुठभेड़ जारी है।
Afghanistan Hotel Blast : इस संबंध में कुछ वीडियो भी सामने आई है। ये कोई पहली मर्तबा नहीं है कि काबुल में इस तरह का धमाका हुआ है। हाल ही में काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास पर भी हमला हुआ था। इस हमले में राजदूत उबेदुर रहमान निजमानी बाल-बाल बच गए थे। इसमें एक सुरक्षाकर्मी घायल हुआ था। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में तालिबान की सरकार है, ऐसे में इस हमले की पीछे किस संगठन का हाथ है, अभी साफ नहीं है। जांच जारी है।
ADVERTISEMENT