Ukraine-Russia War : देखे वीडियो, यूक्रेन के राष्ट्रपति का भावुक वीडियो ! कहा - मैं और मेरे पत्नी-बच्चे दुश्मन का नंबर वन टारगेट लेकिन हम गद्दार नहीं
Ukraine-Russia War : Ukraine-Russia War : देखे वीडियो, यूक्रेन के राष्ट्रपति का भावुक वीडियो ! do read more and latest crime stories at crime tak website.
ADVERTISEMENT
‘I have asked 27 European leaders whether Ukraine will be in NATO .... Everyone is afraid, no one answers,’ Ukrainian President Volodymyr Zelenskiy said in a late night speech https://t.co/Tco566qKpI pic.twitter.com/LZFRh6WM7f
— Reuters (@Reuters) February 25, 2022
Ukraine-Russia War : यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की का एक वीडियो संदेश सामने आया है जिसमें वो अपनी पत्नी और बच्चों की बात करते हुए बेबस और भावुक नजर आ रहे हैं। जेलेंस्की कह रहे हैं कि रूस के निशाने पर सबसे पहले मैं हूं और दूसरे नंबर पर मेरा परिवार है। जेलेंस्की ने यूक्रेनी अधिकारियों को चेतावनी भी दी है कि रूस राजधानी कीव में घुस चुका है। जेलेंस्की का कहना है कि वो और उनका परिवार गद्दार नहीं है और यूक्रेन छोड़कर नहीं भागेंगे।
भावुक वीडियो संदेश में जेलेंस्की कह रहे हैं, 'मैं यूक्रेन में हूं। मेरा परिवार यूक्रेन में है। मेरे बच्चे यूक्रेन में हैं। वे गद्दार नहीं हैं....वे यूक्रेन के नागरिक हैं। हमें जानकारी मिली है कि दुश्मन ने मुझे पहला टारगेट बनाया है। मेरा परिवार उनका दूसरा टारगेट है।'
जेलेंस्की ने अपने भावुक संदेश में आगे कहा कि रूस की सरकार उन्हें खत्म कर देना चाहती है। यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा, 'वो (रूस) देश के प्रमुख को खत्म कर यूक्रेन को राजनीतिक नुकसान पहुंचाना चाहते हैं।'
ADVERTISEMENT
जेलेंस्की ने कहा कि उन्होंने नेटो के 27 यूरोपीय नेताओं से सीधे सवाल किया कि क्या यूक्रेन नेटो में शामिल होगा। किसी ने जवाब नहीं दिया, सभी डरे हुए हैं, लेकिन हम डरे नहीं हैं, हमें किसी चीज का डर नहीं है। उन्होंने आगे कहा, 'हम अपने देश को बचाने में डर नहीं रहे हैं। हमें रूस का डर नहीं है। हम रूस से बातचीत से भी नहीं डर रहे हैं।'
ADVERTISEMENT