अब्दुल का बेटा हारिश निकला ख़ूँख़ार हत्यारा, आज़मगढ़ में पति-पत्नी के हाथ पैर काटे, हत्या कर ज़ेवर लूटे, मुंबई से गिरफ़्तार

ADVERTISEMENT

अब्दुल का बेटा हारिश निकला ख़ूँख़ार हत्यारा, आज़मगढ़ में पति-पत्नी के हाथ पैर काटे, हत्या कर ज़ेवर ...
जाँच जारी
social share
google news

UP DOUBLE MURDER NEWS: यूपी एसटीएफ़ ने आजमगढ़ में वृद्ध दम्पत्ति की निर्मम तरीके से हत्या कर डकैती डालने वाला 50,000 के वांटेड अपराधी हारिश उर्फ छोटू मुम्बई से गिरफ्तार किया है। जानकारी के मुताबिक़ बीती 25 जून को आजमगढ़ के थाना निजामाबाद इलाक़े में बुजुर्ग दम्पत्ति की निर्मम हत्या कर डकैती की घटना को अंजाम दिया गया था। वारदात को अंजाम देने वाले 50 हजार रूपये का पुरस्कार घोषित लुटेरे हारिश उर्फ छोटू को मुम्बई (महाराष्ट्र) से गिरफ्तार कर यूपी लाया जा रहा है। आरोपी को मुंबई के पनवेल रेलवे स्टेशन के पास थाना पनवेल सिटी जनपद नवी मुम्बई से गिरफ़्तार किया गया है। 

हाथ पैर काटे हत्या कर दी

गिरफ्तार अभियुक्त हारिश उर्फ छोटू ने पूछताछ में बताया कि वह अपने गैंग के लोगों के साथ मिलकर जनपद आजमगढ, जौनपुर, वाराणसी, अम्बेडकरनगर व आस-पास के जनपदों में लूटपाट व हत्या की घटनाओं को अंजाम देता है। इसके विरूद्ध लगभग तीन दर्जन केस दर्ज हैं। 25/26 जून 2023 की रात्रि में जनपद आजमगढ़ के थाना निजामाबाद क्षेत्रान्तर्गत विश्वनाथ व इनकी पत्नी शनिचरी देवी निवासी परसहॉं (क्यामुद्दीनपुर) थाना निजामाबाद जनपद आजमगढ रेलवे लाइन के किनारे स्थित अपने घर के बाहर सो रहे थे। 

ADVERTISEMENT

मुंबई से गिरफ़्तार हुआ वांटेड अपराधी

आधी रात्रि में हारिश उर्फ छोटू अपने गैंग के साथ डकैती के नियत से वहॉं पहुचे तथा उक्त दम्पत्ति का हाथ-पैर काट कर निर्मम तरीके से हत्या कर दिया तथा घर में रखे हुये सामान एवं दम्पत्ति द्वारा पहने हुये आभूषण लूटकर भाग गया। ये आरोपी हत्या के बाद भाग कर मुम्बई चला गया था। इस घटना में शामिल 02 अभियुक्तों को एसटीएफ टीम द्वारा पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜