बच्चों के झगड़े में महिला ने बच्चे को चाकू से गोद डाला, हथौड़ा मार कर की हत्या, ये खुलासा चौंका देगा!
UP Kanpur Child Murder: कानपुर देहात में पड़ोस की महिला ने बच्चो के झगड़े में मासूम की चाकू और हथौड़े से हत्या की, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ADVERTISEMENT
कानपुर देहात से सूरज सिंह की रिपोर्ट
UP Kanpur Child Murder: उत्तर प्रदेश के कानपुर देहात में एक महिला ने पड़ोस के बच्चे का कत्ल कर दिया। बात इतनी सी थी कि बच्चों का आपस में लड़ाई हो गई थी। पड़ोसी के बच्चे से महिला के बच्चे की अक्सर लड़ाई हुआ करती थी। जो आरोपी महिला को नागवार गुजरता था। एक रोज बच्चे की मां ने मासूम बच्चे से इंतकाम की ठान ली। मासूम बच्चे को घर के बाहर से खेलते समय महिला बहाने से अपने घर के ले गई फिर निर्दयता से उसकी चाकू, हथौड़े से हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर तलाब किनारे फेक दिया था। पुलिस ने महिला को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
शव की आंखे खून से लथपथ
ये मामला रसूलबाद कोतवाली क्षेत्र के कहींजरी मकरंदपुर गांव का है। बीती शुक्रवार को गांव के बाहर 4 साल के बच्चें अब्दुल कादिर का शव तालाब किनारे पड़ा मिला था। शव की आंखे खून से लथपथ थीं और उसके चेहरे पर भी कई चोट के निशान मौजूद थे। हत्या के बाद से ही पुलिस मामले की जांच में जुटी थी। मृतक बच्चें के पिता इरफान मां सजरा ने गांव की महिला रिहाना पर हत्या का आरोप लगाया। पुलिस टीम ने महिला को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बच्चे की हत्या की बात कबूल ली।
ADVERTISEMENT
बच्चों की लड़ाई में कत्ल
आरोपी महिला ने बताया की उसका भी चार साल का बेटा है। ये बच्चा अब्दुल कादिर के साथ खेलता था तो अब्दुल कादिर उसके बच्चे को पीटता था। इसी वजह से कादिर की मां से भी कई बार झगड़ा हो चुका था उसी की खुन्नस में उसने शुक्रवार को बच्चें अब्दुल कादिर को उसके घर के बाहर से खेलते समय बहाने से घर ले गई फिर उसकी चाकू मारे हथौड़े से पीट पीटकर उसकी हत्या कर दी और शव को गांव के बाहर तालाब किनारे फेक दिया था।
ADVERTISEMENT