अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन की पूरी कहानी, कैसे पुलिसवाले की बेटी बन गई इनामी गैंगस्टर

ADVERTISEMENT

अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन की पूरी कहानी, कैसे पुलिसवाले की बेटी बन गई इनामी गैंगस्टर
shaista parveen Story :
social share
google news

Atiq Ahmed Wife Shaista Parveen Story : अतीक अहमद की बीवी शाइस्ता परवीन (Shaista Parveen) की पूरी कहानी. वही शाइस्ता जिस पर अब 50 हजार रुपये का इनाम है. वो पुलिस को चकमा दे रही है. पूरी यूपी पुलिस और एसटीएफ लगातार शाइस्ता के पीछे लगी है. लेकिन वो है कि गिरफ्तार नहीं हो रही है. आखिर इतनी शातिर कैसे बनी शाइस्ता. जानिए शाइस्ता परवीन की पूरी कहानी (Shaista Parveen History)

https://static.crimetak.in/1681735872228SUNIL%20THUMB%20FILE%20-%202023-04-17T181827.169.jpg
shaista parveen kaun hai : शाइस्ता परवीन की फोटो Photo : Crime Tak

 

1996 में शादी, पिता पुलिस विभाग में सिपाही

ADVERTISEMENT

shaista parveen kaun hai : अब अतीक का अंत हो चुका है. 50 साल से जिस अपराध के किले को उसने बनाया वो अब ध्वस्त हो चुका है. जब जेल में था तो उसकी जगह बीवी शाइस्ता परवीन अपने पति के जुर्म की दुनिया को संभालने लगी थी. जिस वजह से शाइस्ता परवीन भी लेडी डॉन कही जाने लगी. किस शख्स से क्या रंगदारी मांगनी है. उसे कैसे धमकी दिलानी है. ये सबकुछ वही शाइस्ता तय करती है. शाइस्ता और अतीक की शादी अगस्त 1996 में हुई थी. शाइस्ता पुलिस को चकमा देने में इतनी माहिर इसलिए है क्योंकि वो खुद खाकी वर्दी के परिवार से ताल्लुक रखती है. उसका बचपन पुलिस थाने और चौकियों में ही रहा है. शाइस्ता परवीन के पिता का नाम फारूख है. वो पुलिस विभाग में सिपाही थे. थाना परिसर में ही उसका परिवार रहा. बचपन में ही उसने देखा था कि कैसे पुलिस किसी का पीछा करती है. कैसे कोई पुलिस को चकमा देता है. उसे ये सबकुछ बचपन में ही देखने को मिल चुका था. और निकाह के बाद उसकी जिंदगी में जुर्म की नींव रखी शौहर अतीक अहमद ने.

https://static.crimetak.in/1681735926867attjjj-removebg-preview.png
shaista parveen Atiq Ahmed khan : Photo Crime Tak

 

ADVERTISEMENT

2 भाई और 4 बहनों में सबसे बड़ी है शाइस्ता परवीन

ADVERTISEMENT

Shaista Parveen News : शाइस्ता परवीन का परिवार इलाहाबाद यानी प्रयागराज के दामुपुर गांव में रहा करता था. बचपन में पिता के साथ वो कई थानों में बने सरकारी पुलिस क्वॉर्टर में रही थी. शाइस्ता का बचपन और उसके बाद के कई साल प्रतापगढ़ में बीता था. शाइस्ता परवीन के परिवार में 4 बहनें और 2 भाई हैं. सभी भाई बहनों में शाइस्ता ही बड़ी है. इसके दो भाइयों में से एक मदरसे में प्रिंसिपल है. 

https://static.crimetak.in/1681736012306th4gtg-removebg-preview.png
shaista parveen Atiq Ahmed : Photo Crime Tak

 

शाइस्ता का मतलब शिष्टाचार वाली लड़की

 shaista parveen ka Matlab kya hai : शाइस्ता का मतलब क्या है. असल में शाइस्ता अरबी भाषा का नाम है. जिसका मतलब होता है शिष्टाचार. इसका मतलब योग्य, काबिल और शरारत नहीं करने वाली भी होता है. लेकिन इस शाइस्ता अपने नाम से बिल्कुल उलट निकली. शिष्टाचार के बजाय ये खुद लोगों को बडे रौब से धमकाती थी. अतीक के जेल जाने के बाद उसके जुर्म के सारे काले कारनामों को वो खुद संभालती थी. वो खुद धमकी देती थी. 

shaista parveen Atiq Ahmed : Photo Crime Tak

 

कितनी पढ़ी लिखी है शाइस्ता परवीन

shaista parveen kaun hai : शाइस्ता परवीन की पढ़ाई लिखाई प्रयागराज में हुई है. उसने ग्रेजुएशन किया है. 12वीं तक की पढ़ाई किदवई गर्ल्स इंटरकॉलेज से की है. ये कॉलेज प्रयागराज के हिम्मतगंज में है. पढ़ाई के बाद वो घर का कामकाज ही देखती थी. 1996 में जब अतीक अहमद का राजनीति से लेकर जुर्म की दुनिया में बड़ा नाम हो चुका था तब उससे शाइस्ता का परिवार रिश्ता लेकर गया था. दोनों का परिवार पहले से जान पहचान थी. शाइस्ता बोलने में तेज तर्रार थी. अतीक अहमद से ज्यादा पढ़ी लिखी थी. इसलिए उसने भी रिश्ता मंजूर कर लिया. अगस्त 1996 में दोनों की शादी हुई थी. अतीक और शाइस्ता के कुल 5 बच्चे हैं. इनमें से अब असद की मौत हो चुकी है. उसके बेटों के नाम अली, उमर अहमद, असद, अहजान और अबान हैं. 

 

https://static.crimetak.in/16817361283568trgoi4g5.jpg
shaista parveen Atiq Ahmed : Photo Crime Tak

 

शाइस्ता कैसे उमेशपाल हत्याकांड में शामिल थी

यहां बड़ा सवाल उठता है कि आखिर उमेशपाल हत्याकांड में अतीक की बीवी शाइस्ता का नाम कैसे आया. असल में उमेशपाल की हत्या की शुरुआत शाइस्ता ने ही कराई थी. वो साबरमती जेल में मिलने अतीक से गई थी. वहीं पर अतीक और शाइस्ता के बीच उमेशपाल को मारने की चर्चा हुई थी. इसके लिए अतीक ने शाइस्ता से जेल में ही फोन पहुंचाने की बात कही थी. जेल में फोन पहुंचाने के लिए उसने एक पुलिसकर्मी का नाम भी बताया था. जिसके जरिए कुछ दिनों बाद ही शाइस्ता ने अतीक को फोन पहुंचाया था. अब उसी फोन के जरिए अतीक ने सभी शूटर्स से बात की. फिर शूटर्स ने अशरफ से मुलाकात की. इसके बाद फाइनल साजिश तैयार हुई. हालांकि, बाद में अतीक और शाइस्ता ने जब फोन पर बात की तब बीवी ने कहा था कि इस पूरी घटना में असद को शामिल नहीं कराना चाहिए था. उसी समय अतीक ने कहा था कि असद शेर का बेटा है. 

https://static.crimetak.in/1681736319110atiq-wife-sixteen_nine.jpg
shaista parveen Atiq Ahmed : Photo Crime Tak

 

शाइस्ता कैसे देती थी धमकी, जानिए एक पीड़ित की जुबानी 

Atiq Wife shaista parveen अतीक की पत्नी शाइस्ता कैसे को धमकी देती थी. उसे लेकर एक प्रॉपर्टी डीलर जीशान ने बड़ा खुलासा किया है. उसने बताया कि पहले रंगदारी मांगने के लिए अतीक फोन करता था. लेकिन उसके जेल में जाने के बाद शाइस्ता खुद कमान संभाल चुकी थी. वो खुद ही फोन पर धमकाती थी. जीशान ने बताया कि उसे खुद शाइस्ता फोन पर कई बार धमकी दे चुकी है. 

मुश्किल में आया अतीक तो शाइस्ता ने ज्वाइन की बसपा

इसी साल जनवरी 2023 में शाइस्ता ने बसपा ज्वाइन की थी. मीडिया रिपोर्ट में दावा है कि प्रयागराज में मेयर चुनाव के दौरान शाइस्ता को टिकट देने की बात सामने आई थी. लेकिन 24 फरवरी को उमेशपाल की हत्या में अतीक का नाम आने के बाद से मामला बिगड़ने लगा था. अब शाइस्ता खुद फरार हो गई. उस पर 50 हजार का इनाम घोषित हो गया. अतीक की हत्या हो गई. लिहाजा, अब बसपा ने शाइस्ता का नाम मेयर प्रत्याशी से हटा दिया है. 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜