सचिन ने तैयार किया था सीमा हैदर के भारत आने के लिए सेफ रुट प्लॉन, पुलिस को कैसे दिया धोखा...
Seema Haider case: सीमा हैदर मामले में सचिन मीना से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. सीमा हैदर (Seema Haider) पाकिस्तान (pakistan) से भारत में कैसे दाखिल होगी इसका पूरा प्लान सचिन ने ही तैयार किया था.
ADVERTISEMENT
अरविंद ओझा की रिपोर्ट
Seema Haider case: सीमा हैदर मामले में सचिन मीना से पूछताछ के बाद बड़ा खुलासा हुआ है. सीमा हैदर (Seema Haider) पाकिस्तान (pakistan) से भारत में कैसे दाखिल होगी इसका पूरा प्लान सचिन ने ही तैयार किया था. वह पाकिस्तान से किस रास्ते से भारत आएंगी, यह पूरा रूट मैप सचिन ने तैयार किया था। सूत्रों की मानें तो सचिन ने ही पता लगाया था कि नेपाल पहुंचने के लिए पाकिस्तान से कौन सी सस्ती फ्लाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है.
सूत्रों का कहना है कि सचिन ने मार्च में ही योजना तैयार कर ली थी, जब उसकी मुलाकात नेपाल में सीमा से हुई थी. नेपाल से बॉर्डर को भारत के अंदर कैसे लाया जाए, इसकी पूरी प्लानिंग सचिन ने ही बनाई थी, ताकि दस्तावेजों की जांच से बचा जा सके. सूत्रों की मानें तो सीमा अपने प्यार को पाने के लिए किसी भी हद तक जा सकती हैं। यही वजह है कि वह सचिन के बताए प्लान पर चलती रहीं.
ADVERTISEMENT
एटीएस ने पूरा रोडमैप समझने के लिए सीमा से पूछताछ की थी
यूपी एटीएस ने सीमा हैदर और सचिन से दो दिनों तक सख्ती से पूछताछ की. दरअसल, सीमा पर पाकिस्तानी जासूस होने का शक जताया जा रहा था, इस पर जांच एजेंसी ने जांच शुरू की. जांच के दौरान एटीएस ने सीमा से पाकिस्तान से भारत तक का पूरा रोडमैप समझने के लिए पूछताछ की.
सीमा ने अपना पूरा नाम किसी को नहीं बताया
सूत्रों का कहना है कि नेपाल पहुंचने के बाद सीमा ने कभी अपना पूरा नाम नहीं बताया. इससे वह किसी की नजरों में नहीं आईं. सचिन ने ग्रेटर नोएडा से नेपाल के बस एजेंट को फोन कर टिकट बुक कराया था, सचिन ने एजेंट को बताया था कि उसकी पत्नी और बच्चे आ रहे हैं. सचिन ने सीमा को अपनी पत्नी बताने के साथ-साथ बच्चों के हिंदू नाम भी बताए थे. इससे किसी को शक नहीं हुआ.
ADVERTISEMENT
किस रास्ते से सीमा हैदर को मिली भारत में एंट्री, कैसे दिया पुलिस को धोखा...सचिन के पास था मास्टर प्लान!
ADVERTISEMENT
टिकट के पैसे के लिए सीमा ने घर बेच दिया था
बता दें कि तीन साल पहले सीमा और सचिन की प्रेम कहानी शुरू होने के बाद दोनों ने मिलने और साथ रहने का फैसला किया. दोनों की मुलाकात मार्च में नेपाल में हुई थी. सीमा के पास उस समय टिकट के लिए पैसे नहीं थे इसलिए उन्होंने पैसे जमा करना शुरू कर दिया. पाकिस्तान के कराची में सीमा का अपना घर था.
भारत आने के लिए सीमा ने अपना घर बेच दिया. सीमा ने कराची में अपना घर 12 लाख रुपये में बेच दिया, जबकि कराची के उस इलाके में रहने वाले लोगों का कहना है कि उस घर की कीमत 12 लाख रुपये से ज्यादा है. सीमा ने घर बेचकर पैसे जुटाए और वह पाकिस्तान से दुबई और वहां से नेपाल चली गईं.
सीमा ने कहा- गुलाम हैदर से उनका तलाक हो चुका है
सीमा की शादी पाकिस्तान में हुई थी. उनके चार बच्चे हैं. उनके पति गुलाम हैदर तीन-चार साल पहले काम की तलाश में सऊदी अरब गये थे. हैदर घरों में टाइल्स लगाने का काम करता है. सीमा का कहना है कि हैदर के साथ उनके रिश्ते अच्छे नहीं थे. उसके साथ मारपीट होती रहती थी. सीमा ने गुलाम हैदर पर मारपीट करने का भी आरोप लगाया. सीमा का कहना है कि उसका हैदर से तलाक हो चुका है।
ADVERTISEMENT