राजस्थान के बलोतरा में लड़की का अपहरण, जबरन शादी की और सुहागरात में किया गैंगरेप
Rajasthan Crime News: पीड़िता ने बताया कि जसवंत सिंह नाम के युवक ने लड़की को अगवा किया और जबरन शादी के बाद उसके साथ सुहागरात में गैंगरेप किया गया।
ADVERTISEMENT
Rajasthan Crime News: राजस्थान के बलोतरा जिले में किडनैपिंग के बाद गैंगरेप का खौफनाक मामला सामने आया है। आरोप है कि युवती को युवकों ने स्कॉर्पियों से अगवा कर लिया और एक युवक के साथ जबरदस्ती उसकी शादी करवा दी गई। हैरानी की बात ये है कि शादी के बाद सुहागरात में युवती के साथ कई युवकों ने गैंगरेप किया।
युवक स्कॉर्पियो से आए और लड़की को उठा ले गए
ये मामला बलोतरा के गिड़ा थाने में दर्ज हुआ है। ये घटना 21 अगस्त की बताई जा रही है। गिड़ा इलाके में युवती बकरी चराने गई थी। इसी दौरान कुछ युवक स्कॉर्पियो से आए और लड़की को उठा ले गए। किडनैपिंग के बाद किसी जंगल के इलाके से एक वीडियो भी सामने आया जिसमें युवती के साथ एक युवक अग्नि के फेरे ले रहा है। ये वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तेजी से वायरल हो गया। युवती की किडनैपिंग के 7 दिनों के अंदर पुलिस ने लड़की को बरामद कर लिया। पुलिस ने एक आरोपी को भी गिरफ्तार किया है।
जबरन शादी के बाद उसके साथ सुहागरात में गैंगरेप
पुलिस ने जब लड़की का कोर्ट में बयान कराया तो पीड़िता ने बताया कि जसवंत सिंह नाम के युवक ने लड़की को अगवा किया और जबरन शादी के बाद उसके साथ सुहागरात में गैंगरेप किया गया। पुलिस जांच में ये भी खुलासा हुआ है कि जसवंत और युवती की 5 साल पहले सगाई हुई थी। सगाई इस शर्त पर हुई थी कि जसवंत की बहन से युवती का भाई शादी करेगा। शर्त के दौरान जसवंत की बहन की शादी पीड़ित लड़की के भाई से हो गई। लेकिन पीड़िता की सगाई जसवंत से टूट गई थी। यही वजह थी कि जसवंत का परिवार पीड़िता से रंजिश रखता था। पुलिस अफसरों का कहना है कि इसी रंजिश के चलते युवती का अपहरण किया गया था। पुलिस की टीमें नामजद आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
ADVERTISEMENT