खरगोन में दर्दनाक हादसा, पुलिस वैन डंपर से टकराई, दो सब इंस्पेक्टर सहित 3 की मौत

ADVERTISEMENT

खरगोन में दर्दनाक हादसा, पुलिस वैन डंपर से टकराई, दो सब इंस्पेक्टर सहित 3 की मौत
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

MP Crime News: मध्य प्रदेश के खरगोन में बड़ा सड़क हादसा हो गया। यहां शिव डोले की ड्यूटी से लौट रहे पुलिस कर्मचारियों की कार खड़े डंपर से जा टकराई। ये टक्कर इतनी तेज थी कि पुलिस वैन के परखच्चे उड़ गए। इस दर्दनाक हादसे में दो सब इंस्पेक्टर सहित 3 लोगों की मौत हो गई जबकि दो अन्य को गंभीर हालत में इंदौर रेफर किया गया है।

दो सब इंस्पेक्टर सहित 3 लोगों की मौत

सनावद थाना इंचार्ज निर्मल कुमार श्रीवास ने बताया कि देर रात में खरगोन में शिव डोले में ड्यूटी के लिए सनावद थाने से दो सब इंस्पेक्टर विमल तिवारी, मनोज भास्करे और तीन आरक्षक गए थे। सुबह 4 तक उन्होंने मंदिर में आरती के दौरान ड्यूटी की। इसके बाद सनावद के लिए और रवाना हुए। 

ड्यूटी से लौट रहे थे पुलिसकर्मी

बताया जा रहा है कि सुबह करीब 4:45 बजे उनकी कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इसमें सब इंस्पेक्टर विमल तिवारी, रमेश भास्करे और एक आरक्षक मनोज कुमावत की मौके पर मौत हो गई और रघुवीर सिंह रावत और कोमल सिंह दांगोड़े घायल हो गए हैं उन्हें बेहतर इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜