पति ने पत्नी के बेडरुम में क्यों लगाया कैमरा? बेडरुम से बाथरुम तक सीसीटीवी में क्या देखता है पति?

ADVERTISEMENT

पति ने पत्नी के बेडरुम में क्यों लगाया कैमरा? बेडरुम से बाथरुम तक सीसीटीवी में क्या देखता है पति?
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

MP Chhatarpur Wife Bedroom: मध्यप्रदेश के छतरपुर में एक अजीब मामला सामने आया है जहाँ एक महिला ने अपने पति पर आरोप लगाते हुए कहा कि मेरा पति मुझपर शक करता है इसलिए उसने मेरे बैडरूम में सीसीटीवी कैमरा लगवाया हुआ है। ये वो सीसीटीवी कैमरा है जो कि टॉयलेट को भी कवर करता है। 

बेडरुम से बाथरुम तक कैमरे की रेंज!

पति पर इस तरह के आरोप लगाते हुए महिला ने एसपी कार्यलय में शिकायती आवेदन देते हुए कार्यवाही की मांग की है। उधर पुलिस ने आवेदन लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार शहर की सीताराम कालोनी में रहने बाले अमित (बदला हुआ नाम) जो कि टीचर है और जिले के मुकरवा गांव में पदस्थ है जिसका विवाद 16 साल पहले 2007 में मेधा शर्मा (बदला हुआ नाम) से हुआ था और कुछ साल बाद लोगो का विवाद शुरू हो गया। 

पति-पत्नी एक ही घर में अलग-अलग कमरे में

महिला को शक है कि उसके टीचर पति अमित का अफेयर स्कूल की किसी महिला शिक्षिका से चल रहा है जिसकी वजह से दोनो के बीच विवाद होता रहता है और मामला तलाक तक जा पहुँचा है जो कि न्यायालय में विचाराधीन है। वही पति-पत्नी एक ही घर में अलग-अलग कमरे में रहते है। 

ADVERTISEMENT

जांच कर रही है पुलिस

महिला का यह भी आरोप है कि उसका पति अमित (बदला हुआ नाम) चाहता है कि मैं अपने बच्चों के साथ घर छोड़कर चली जाऊं ताकि वह दूसरी शादी कर सके। इसीलिए तरह-तरह के प्रयोजन कर वह मुझे प्रताड़ित करता है। इस तरह के तमाम आरोपो को लेकर महिला ने एसपी कार्यालय में शिकायत दर्ज कराते हुए पति के खिलाफ कार्यवाही की मांग उठाई है जिस पर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜