जयपुर में सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या में कातिलों का डबल गेम, जासूसी कहानी की तरह किए डबल मर्डर, पढ़ें इनसाइड स्टोरी
jaipur Sukhdev Singh Gogamedi murder : जयपुर में हुए राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की हत्या की पूरी कहानी. कैसे 10 मिनट में फिल्मी स्क्रिप्ट जैसे हुआ मर्डर.
ADVERTISEMENT
Jaipur News : जयपुर में राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेड़ी (sukhdev singh gogamedi murder) की हत्या को फिल्मी तरीके से अंजाम दिया गया. दोस्ती के बहाने आए बदमाशों ने महज 10 मिनट में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद दोनों बदमाश पिस्टल दिखाकर एक कार वाले से लूटकर भागना चाहते थे. लेकिन पिस्टल दिखाते ही कार वाला फरार हो गया. इसके बाद दोनों बदमाशों ने एक स्कूटी लूटी और फरार हो गए.
5 दिसंबर, दोपहर 1:03 बजे, 10 मिनट में डबल मर्डर
Sukhdev Singh Gogamedi Murder : जयपुर में श्याम नगर जनपथ पर सुखदेव सिंह गोगमेड़ी का घर है. घटना 5 दिसंबर दोपहर करीब 1:03 बजे की है. वारदात में सिर्फ दो बदमाश ही शामिल थे. जिसे तीसरा बदमाश कहा जा रहा है असल में वो सुखदेव सिंह का पहचानवाला और करीबी बिजनेसमैन था. नाम था नवीन शेखावत. लेकिन उसके साथ ही गैंगस्टर ने डबल गेम कर दिया. असल में दोनों बदमाशों ने नवीन शेखावत से दोस्ती कर किसी काम के बहाने सुखदेव के घर मिलने आए थे. इसी वजह से सुखदेव सिंह गोगामेड़ी की सिक्योरिटी में लगे गार्डों ने ज्यादा चेकिंग नहीं की और घर में जाने दिया. कुछ मिनट तक बदमाशों ने बातचीत की.
ADVERTISEMENT
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी के पास कारोबारी दोस्त नवीन शेखावत बैठे थे. नवीन सिंह मुलताई शाहपुरा का रहने वाला था. वो जयपुर में कपड़े का कारोबार करता था. इस सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि सुखदेव के पास नवीन बैठा था. नवीन अपने फोन पर सुखदेव को कुछ दिखा रहे थे. उसी दौरान सामने बैठे दो बदमाश उठते हैं और पिस्टल से फायरिंग करते हैं.
पहली गोली सुखदेव सिंह पर चलाते हैं. ये देखकर नवीन हड़बड़ा जाता है. वो विरोध करता है. तो बदमाश उसे भी गोली मारते हैं. दोनों बदमाश जाते-जाते सुखदेव के सिर पर भी गोली मारते हैं. इसके बाद भागते समय बदमाशों का सामना एक गार्ड अजीत घायल हो गया था. जब इन्हें अस्पताल ले जाया गया तब सुखदेव सिंह गोगामेड़ी और नवीन दोनों की मौत हो गई.
ADVERTISEMENT
फायरिंग के बाद गली में कार लूटना चाहते थे बदमाश
फायरिंग के बाद दोनों बदमाश दौड़ते हुए एक गली से निकले. वहां एक कार वाला था. उस कार वाले को गन दिखाकर बदमाश लूटना चाहते थे. लेकिन ड्राइवर डरा नहीं और कार लेकर खुद ही भाग गया. इस तरह दोनों बदमाश पैदल ही भागते हुए एक स्कूटी के पास पहुंचे. इस दौरान पीछे से आ रहे स्कूटी सवार को शूटरों ने निशाना बनाया. विरोध करने पर बदमाशों स्कूटी सवार को गोली मार दी और स्कूटी लेकर भाग निकले.
ADVERTISEMENT
एसयूवी कार लेकर आए से आए थे बदमाश, नशे में दिया अंजाम
Jaipur Crime : जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के मुताबिक, मृतक नवीन सिंह शक्तावत शाहपुरा का रहने वाला था. नवीन जयपुर में कपड़े का कारोबार करता था. पुलिस के पास सभी आरोपियों और घटना की सीसीटीवी फुटेज है. मौके से भागे दोनों आरोपियों की तलाश जारी है. पुलिस ने बताया कि आरोपी एक एसयूवी कार में आए थे. जिसमें से पुलिस को गोगामेड़ी के घर के बाहर खड़ा एक बैग, शराब की बोतल और खाली गिलास मिले. एफएसएल टीम की मदद से फायरिंग वाली जगह से साक्ष्य जुटाए गए हैं.
डीजीपी ने प्रदेश में जारी किया अलर्ट
इस सनसनीखेज घटना के बाद जिस तरह से उसे लॉरेंस गैंग के गुर्गे रोहित गोदारा ने जिम्मेदारी ली है उसके बाद और भी कुछ बड़ी वारदात हो सकती है. इसे देखते हुए राजस्थान के डीजीपी उमेश मिश्रा ने प्रदेश में अलर्ट जारी किया है. उन्होंने सभी जिलों की पुलिस को सतर्क रहने के निर्देश दिए हैं. उन्होंने कहा है कि दोनों बदमाशों की तेजी से तलाश की जाए.
1 लाख का इनामी वॉन्टेड क्रिमिनल है रोहित गोदारा
Who is Rohit Godara : इस हत्याकांड की जिम्मेदारी लेने वाला गैंगस्टर रोहित गोदारा है. इस पर 1 लाख रुपये का इनाम घोषित है. ये लॉरेंस बिश्नोई गैंग का बड़ा गुर्गा है. साल 2022 में फर्जी पासपोर्ट के जरिए वो देश से बाहर निकल भागा था. साल 2019 में भींवराज सारण की हत्या में रोहित गोदारा ही मुख्य आरोपी बदमाश था. इस रोहित गोदारा ने ही गैंगस्टर राजू ठेहट हत्याकांड की जिम्मेदारी ली थी.
सुखदेव मर्डर के बाद क्या लिखा रोहित गोदारा ने
रोहित गोदारा ने अपने पोस्ट में लिखा है... 'सभी भाइयों को राम राम. मैं रोहित गोदारा कपूरीसर, गोल्डी बराड़, आज यह जो हत्या हुई है इसका पूरी जिम्मेदारी हम लेते हैं. ये हत्या हमने करवाई है. भाइयों में आपको बताना चाहता हूं कि ये हमारे दुश्मनों से मिलकर उनका सहयोग कर रहा था. उनको मजबूत करने का काम कर रहा था. रही बात हमारे दुश्मनों की तो वह अपने घर की चौखट पर अपनी अर्थी तैयार रखे, उनसे भी जल्द मुलाकात होगी.
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी कौन थे?
Who was Sukhdev Singh: सुखदेव सिंह गोगामेड़ी को साल 2012 में लोकेंद्र सिंह कालवी ने करणी सेना का प्रदेश अध्यक्ष बनाया था. गोगामेड़ी दो बार बसपा से चुनाव भी लड़ चुके हैं. हालांकि कालवी से विवाद के बाद गोगामेड़ी ने राष्ट्रीय श्री राजपूत करणी सेना के नाम से अलग संगठन बना लिया था. साल 2018 में सुखदेव भद्र ने भारतीय जनता पार्टी से टिकट मांगा था, लेकिन उन्हें टिकट नहीं मिला.
मशहूर डायरेक्टर भंसाली को थप्पड़ मारा था
सुखदेव सिंह गोगामेड़ी उस वक्त देश में सुर्खियों में आए थे जब उन्होंने पद्मावती की शूटिंग के दौरान मशहूर डायरेक्टर संजय लीला भंसाली को थप्पड़ मार दिया था। सुखदेव सिंह गोगामेड़ी ने फिल्म पद्मावती का कड़ा विरोध किया था. आखिरकार मेकर्स ने फिल्म का नाम बदलकर 'पद्मावत' कर दिया। पिछले कई दिनों से लॉरेंस गैंग से उसके टकराव की खबरें आ रही थीं.
ADVERTISEMENT