शराब खरीदने से किया इनकार तो पीट-पीटकर मार डाला, कत्ल में नाबालिग भी शामिल, तीन गिरफ्तार

ADVERTISEMENT

शराब खरीदने से किया इनकार तो पीट-पीटकर मार डाला, कत्ल में नाबालिग भी शामिल, तीन गिरफ्तार
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली के प्रेम नगर पुलिस को खबर मिली थी कि एक शख्स का कत्ल कर दिया गया है। दरअसल 14 अक्टूबर को दोपहर लगभग 2:30 बजे राम लीला मैदान, अगर नगर, दिल्ली में एक लड़के की हत्या की खबर मिली थी। पुलिस टीम तुरंत घटनास्थल पर पहुंची जहां पार्क में एक बेहोश पुरुष व्यक्ति मिला जिसके शरीर पर चोट के निशान थे। शिकायतकर्ता और पीड़िता का एक रिश्तेदार मौके पर मौजूद थे। घायल को एसजीएम ले जाया गया जहां अस्पताल में डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। 

शराब नहीं लाया तो हत्या

मृतक की पहचान अजीत उर्फ विक्की, उम्र-25 वर्ष के रूप में हुई। मृतक के शव को एस.जी.एम.अस्पताल की मोर्चरी में सुरक्षित रखवाया गया। हत्या के मामले की संवेदनशीलता को देखते हुए कई टीमें गठित कर जांच की गई। मामले में शिकायतकर्ता और मृतक के रिश्तेदार से पूछताछ की गई और तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण किया गया। जांच के दौरान, लगातार प्रयासों से 3 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और एक नाबालिग उम्र-16 वर्ष को पकड़ा गया है। गिरफ्तार किए गए तीन व्यक्तियों की पहचान दुर्गेश कुमार उर्फ भोला, पवन कुमार, और प्रवेश के तौर पर हुई। 

पांच लोगों ने पीट पीट कर मार डाला

लगातार पूछताछ करने पर उन्होंने मृतक की हत्या की बात कबूल ली। तीनों ने पूछताछ में बताया कि हत्या में उनके साथ पांचवा शख्स सागर भी शामिल था। आरोपियों ने बताया कि हत्यारे मृतक के परिचित हैं और घटना के समय सभी शराब पी रहे थे। मृतक और सभी आरोपी राम लीला मैदान, अगर नगर, दिल्ली में शराब पी रहे थे। आरोपियों ने अजीत उर्फ विक्की (मृतक) से उनके लिए और शराब खरीदने के लिए कहा, जिसने इसके लिए इनकार कर दिया। उसके इनकार करने से आरोपी नाराज हो गए और उन्होंने अजीत उर्फ विक्की की पीट पीटकर हत्या कर दी। पुलिस पांचवे आरोपी की तलाश में जुटी है। 

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜