Delhi Crime: लड़की का 10वीं का पेपर हुआ खराब तो रची खुद से छेड़छाड़ व अपहरण की साजिश, ऐसे खुला राज़!

ADVERTISEMENT

Delhi Crime: लड़की का 10वीं का पेपर हुआ खराब तो रची खुद से छेड़छाड़ व अपहरण की साजिश, ऐसे खुला राज़...
जांच में जुटी पुलिस
social share
google news

Delhi Crime News: दिल्ली के भजनपुरा इलाके में पुलिस को 10वीं की छात्रा के परिजनों ने शिकायत दी थी कि स्कूल से वापस आते वक्त उसका किडनैप किया गया और छेड़छाड़ की गई। लड़की लहुलुहान हालत में घर पहुंची और कपड़े फटे हुए थे। लड़की की हालत देखकर परिजनों ने पुलिस को फौरन खबर दी। 

पुलिस ने जांच शुरु की तो एक हैरान करने वाली कहानी सामने आई। अपहरण और छेड़खानी की फर्जी घटना का खुलासा हो गया। पुलिस को पता चला कि छात्रा की परीक्षा ठीक नहीं हुई थी लिहाजा उसने एक चौंकाने वाली कहानी गढ़ दी। पता चला कि छात्रा की 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा चल रही थी और उसकी "सामाजिक अध्ययन" की परीक्षा अच्छी नहीं हुई थी। लड़की को डर था कि उसके माता-पिता निराश हो जाएंगा। लिहाजा उसने खुद को चोट पहुंचाई थी और किडनैपिंग की मनगढ़ंत कहानी अपने माता-पिता को सुनाई थी।

जदरअसल 15 मार्च 2023 को थाना भजनपुरा में स्कूल जा रही छात्रा के अपहरण व शारीरिक शोषण व छेड़छाड़ की घटना दर्ज की गयी जिसमें पीड़ित लड़की ने बताया कि जब वह अपने स्कूल से लौट रही थी तो उसे 2-3 अज्ञात लड़कों ने रोक लिया और वे उसे किसी जगह ले गया। उसके साथ छेड़छाड़ की और शारीरिक रूप से प्रताड़ित किया। उसकी मेडिकल जांच के साथ-साथ DCW के सदस्य द्वारा काउंसलिंग भी कराई गई थी। 

ADVERTISEMENT

लड़की के बयान पर मामला दर्ज किया गया था और जांच शुरू की गई थी। जांच के दौरान घटना स्थल के पास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई जिसे पीड़ित ने पहचाना था और यह पाया गया कि ऐसी कोई घटना पीड़ित द्वारा बताए गए स्थान और समय पर हुई ही नहीं थी। पुलिस ने लड़की की काउसिलिंग कराई तो छात्रा ने खुलासा किया उसकी 10वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा चल रही थी और उसकी "सामाजिक अध्ययन" की परीक्षा अच्छी नहीं हुई थी और उसे डर था कि उसके माता-पिता निराश हो सकते हैं। उसने खुद को चोट पहुंचाई थी और मनगढ़ंत कहानी अपने माता-पिता को सुनाई थी। 

इस खुलासे के बाद दिल्ली पुलिस की टीम ने छात्रा को मजिस्ट्रेट के समक्ष पेश किया गया जहां उसने मजिस्ट्रेट के सामने बयान दर्ज कराए गए। इस मामले में केस के रद्दीकरण रिपोर्ट तैयार की गई है। 

ADVERTISEMENT

    follow on google news
    follow on whatsapp

    ADVERTISEMENT

    ऐप खोलें ➜