अज्ञात हमलावरों ने की पुलिस जवान की हत्या, नक्सलियों पर हत्या का शक
Chhattisgarh Murder News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिस आरक्षक की हत्या कर दी है।
ADVERTISEMENT
Chhattisgarh Murder News: छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में अज्ञात हमलावरों ने एक पुलिस आरक्षक की हत्या कर दी है। पुलिस अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस को आशंका है कि माओवादियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
सहायक आरक्षक बुधराम अवलम की हत्या
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि जिले में गंगालूर थाना क्षेत्र के दुवालीपारा गांव में बुधवार को अज्ञात हमलावरों ने सहायक आरक्षक बुधराम अवलम की हत्या कर दी है। उन्होंने बताया कि तोयनार थाने के सहायक आरक्षक बुधराम अवकाश पर अपने गांव जांगला गये थे और बुधवार को वह किसी लड़के को अपनी मोटरसाइकिल से गंगालूर दुवालीपारा छोड़ने गये। अधिकारियों ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली है कि दुवालीपारा में कुछ अज्ञात व्यक्तियों ने अपहरण कर बुधराम की हत्या कर दी है।
अपहरण कर बुधराम की हत्या
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने के बाद गंगालूर थाने से पुलिस दल को घटनास्थल के लिए रवाना किया गया। बाद में पुलिस दल ने शव को बरामद कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हमले के तरीके से आशंका है कि नक्सलियों ने इस घटना को अंजाम दिया है। पुलिस सभी संभावित पहलुओं पर जांच कर रही है। उन्होंने बताया कि सुरक्षा बलों ने हमलावरों की खोज शुरू कर दी है।
ADVERTISEMENT
(PTI)
ADVERTISEMENT