समस्तीपुर में नगर परिषद उपाध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या, घेरकर मारी गोलियां
Bihar Murder News: रोसड़ा में नगर परिषद उपाध्यक्ष के पति की बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी, आक्रोशित लोगों में सड़क पर आगजनी कर जाम लगाया।
ADVERTISEMENT
समस्तीपुर से जहांगीर आलम की रिपोर्ट
Bihar Murder News: समस्तीपुर जिले के रोसड़ा के लक्षमीपुर मोहल्ले में नगर परिषद उपाध्यक्ष के पति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। जानकारी के मुताबिक गुरुवार को बदमाशों ने रोसड़ा नगरपरिषद उपाध्यक्ष के पति अरूण महतो को गोलियों से भून दिया।
टायर जलाकर विरोध प्रदर्शन
इस हत्याकांड की जानकारी जैसे ही इलाके में पहुंची लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। हत्या की सनसीखेज घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क जाम कर टायर जलाकर आगजनी कर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। लोगों में बेहद गुस्सा है। आक्रोशित लोग पुलिस से हत्यारे की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे थे।
ADVERTISEMENT
पहले भी किया था जानलेवा हमला
अरुण महतो वर्तमान नगर परिषद उपाध्यक्ष बबिता देवी के पति थे। ये घटना तब हुई जब अरुण सुबह अपने घर से स्टेशन की ओर जा रहे थे तभी हथियारबंद बदमाशों ने अरुण को घरकर फायरिंग की। इस घटना में अरुण की मौके पर ही मौत हो गई। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी अपराधियों ने पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष पर जानलेवा हमला किया था जिसमें वे बाल-बाल बच गए थे। इस हत्याकांज के बाद इलाके के लोग डरे हुए हैं। पुलिस की तीन टीमें आरोपियों की तलाश में जुटी हैं।
ADVERTISEMENT