Texas Shooting : इस तरह से घुसा हमलावर स्कूल में! स्कूल में फायरिंग से सहमा अमेरिका, चार दिन का राष्ट्रीय शोक, 23 की मौत

USA TEXAS FIRING : इस तरह से घुसा हमलावर स्कूल में! स्कूल में फायरिंग से सहमा अमेरिका, चार दिन का राष्ट्रीय शोक, 23 की मौत, For more World news in Hindi, crime news Hindi and video visit Crime Tak.

CrimeTak

25 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)

follow google news

USA TEXAS FIRING : अमेरिका के टेक्सास में एक स्कूल में भीषण गोलीबारी की घटना से पूरा अमेरिका हिल गया। इस हमले में 19 बच्चों की मौत हो गई है और कई घायल बताए जा रहे हैं। दो टीचर को भी मौत के घाट उतार दिया गया है। पिछले दिनों भी अमेरिकी में ऐसी ही भीषण गोलीबारी देखने को मिल चुकी है। इस घटना पर राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा, 'मैं इस सबसे थक गया हूं, अब हमें एक्शन लेना होगा।'

क्यों किया कत्लेआम ?

Shooting in Texas : टेक्सास के गर्वनर Greg Abbott ने जानकारी दी है कि गोलीबारी की घटना टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई। वहां पर एक 18 वर्षीय शूटर ने रॉब प्राथमिक विद्यालय में छात्रों को अपनी गोलियों का निशाना बनाया। आरोपी शूटर ने हमला करने के बाद खुद को भी गोली मार ली।

US FIRING NEWS : घटना दोपहर के वक्त की बताई जा रही है जब एक 18 वर्षीय शूटर अचानक से स्कूल कैंपस में घुस आया। जैसे ही पुलिस को शूटर के बारे में पता चला, तुरंत फोर्स मौके पर भेज दी गई, वहीं बच्चों के माता-पिता से कैंपस में ना जाने की अपील हुई। हैरानी की बात ये भी है कि आरोपी शूटर ने दूसरी, तीसरी और चौथी क्लास में पढ़ने वाले मासूम बच्चों को अपनी गोली का निशाना बनाया है। 2012 वाली घटना में भी 20 बच्चों को ऐसे ही मौत के घाट उतार दिया गया था। कई सवाल भी यहां खड़े हो गए है,

मसलन

आरोपी के पास हथियार कहां से आया ?

कैसे वो स्कूल में घुस गया ?

स्कूल में सुरक्षा के साथ क्या हो रहा था खिलवाड़ ?

क्या वजह रही इस घटना की ?

हमलावर ने पहले अपनी दीदी को क्यों बनाया निशाना ?

उसके पास BULLET PROOF JACKET कहां से आई ?

कब से वो ऐसे करने की योजना बना रहा था ?

उसके परिवार की पृष्ठभूमि क्या है ?

अब अमेरिकी पुलिस इन तमाम सवालों को खोजने में जुट गई है।

    यह भी पढ़ें...
    follow google newsfollow whatsapp