USA TEACHER DISCHARGED FROM SEXUAL ASSAULT CHARGES : जिस महिला टीचर ने स्टूडेंट के साथ यौन उत्पीड़न किया था, उसी ने स्टूडेंट के साथ शादी कर ली है। इस सिलसिले में महिला टीचर पर चल रहे यौन उत्पीड़न (Sexual Assault) केस को अभियोजकों (Prosecutors) ने वापस ले लिया।
Crime news Hindi: महिला टीचर ने अपने घर पर छात्र से बनाए संबंध, फिर की शादी !
अमेरिका में महिला टीचर ने अपने घर पर छात्र से बनाए संबंध, फिर की शादी, पति-पत्नी के विशेषाधिकार के तहत मामला खारिज़, Do read crime news in Hindi, viral video, क्राइम स्टोरी and more on CrimeTak.in
ADVERTISEMENT
02 Feb 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:13 PM)
ADVERTISEMENT
पूरा मामला जानिए
ये मामला अमेरिका के Missouri का है, जहां 26 वर्षीय हाईस्कूल की महिला टीचर बेली टर्नर (Baylee Turner) को एक स्टूडेंट के साथ Sexual Assault के आरोप का सामना करना पड़ रहा था। कथित तौर पर बेली टर्नर ने पुलिस के सामने स्वीकार किया था कि उसने जनवरी 2019 में अपने घर पर स्टूडेंट के साथ सेक्सुअल रिलेशन बनाए थे। ये मामला सामने आने के बाद बेली टर्नर को गिरफ्तार कर लिया गया और उसपर केस चलाया गया था। फरवरी 2019 में गिरफ्तारी के बाद बेली ने Sarcoxie हाईस्कूल से इस्तीफा दे दिया। उसे अपना टीचिंग लाइसेंस भी सरेंडर करना पड़ा।
Crime Stories in Hindi: हालांकि अब बेली टर्नर के खिलाफ चल रहे Sexual Assault के केस को अभियोजकों ने खारिज कर दिया है। रिपोर्ट के अनुसार, बेली द्वारा 'पीड़ित' स्टूडेंट से हाल ही में शादी करने के बाद अभियोजकों ने उस पर से Sexual Assault के केस को वापस लिया है। इस मामले में स्टूडेंट के साथ टीचर की शादी के बाद पति-पत्नी के विशेषाधिकार (Spousal Privilege) को ध्यान में रखते हुए अभियोजकों ने बेली टर्नर के खिलाफ लगे आरोप खारिज कर दिए।
ADVERTISEMENT