USA TEXAS FIRING: अमेरिका में स्कूल में कत्लेआम! 18 साल के हमलावर ने 19 बच्चों समेत 22 लोगों की हत्या की, खुद भी मारा गया हमलावर, देखे वीडियो
18 साल के हमलावर ने 18 बच्चों समेत 21 लोगों की हत्या की, राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस घटना पर दुख जाहिर किया, Read more crime news, crime stories in Hindi and webstories on Crime Tak.
ADVERTISEMENT
25 May 2022 (अपडेटेड: Mar 6 2023 4:19 PM)
ADVERTISEMENT
कैसे हुई घटना ?
Texas Shooting : यह फायरिंग टेक्सास के उवाल्डे शहर में हुई। यहां 18 साल के हमलावर ने रॉब एलिमेंटरी स्कूल में ताबड़तोड़ गोलियां चला दी। इस घटना में हमलावर भी मारा गया। वह उवाल्डे हाई स्कूल का छात्र था। जांच में पता चला है कि हमलावर ने स्कूल जाने से पहले अपनी दादी को भी गोली मारी थी। गोली लगने के बाद दादी को सैन एंटोनियो में अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बाद में उनकी मौत हो गई। इसके बाद वह स्कूल पहुंचा और छात्रों पर गोली बरसा दी।
बताया जा रहा है कि दादी को गोली मारने के बाद में स्कूल के पास उसने एक वाहन को भी टक्कर मारी थी। अधिकारियों के मुताबिक, स्कूल में घुसने से पहले हमलावर ने बुलेटप्रूफ जैकेट (Body Armor) पहन रखी थी। स्कूल में घुसते वक्त हमलावर के हाथ में राइफल थी। इसके बाद वह स्कूल में अलग अलग क्लास में गया और फायरिंग करने लगा। इस हादसे में कुल 23 लोगों की मौत हो गई।
बाइडेन ने कहा- ये एक्शन लेने का समय
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन (Joe Biden) ने कहा, 'आज कई मां-बाप दोबारा अपने बच्चों को नहीं देख पाएंगे। बच्चों को खोने का दर्द बिल्कुल ऐसा है जैसे किसी ने शरीर से आत्मा खींच ली हो।'
ADVERTISEMENT